- आरोप निकले सही आज से शुरू होगा निर्माण कार्य

BAREILLY:

वार्ड नंबर 18 के कृष्णा नगर में सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज पार्षद अभिषेक सक्सेना, पार्षद सतीश कातिब मम्मा स्थानीय लोगों के साथ सैटरडे को नगर निगम के खिलाफ वार्ड में ही धरने पर बैठ गए। आरोप है कि स्थानीय निवासी धर्मेद मिश्रा ने विरोध करते हुए सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इसके चलते तीन महीने से सड़क अधूरी पड़ी थी। इसके विरोध में सैटरडे को पार्षद धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जांच करके मामला निपटा दिया। नगर निगम के मानचित्राकार हसन का कहना था कि सड़क का निर्माण नगर निगम की जमीन पर ही हो रहा था, कल से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

तीन महीने पहले शुरू हुआ निर्माण

पार्षद अभिषेक सक्सेना ने बताया कि रोड नंबर 7 कृष्णा नगर में नीम के पेड़ के सामने सड़क का निर्माण करीब तीन महीने पहले होना तय हुआ था, लेकिन धर्मेद्र मिश्रा ने जमीन अपनी बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य फिर शुरू करा दिया, लेकिन धर्मेद्र मिश्रा ने 19 नवम्बर को फिर काम रुकवा दिया। इसके बाद नगर निगम का कोई भी अधिकारी देखने नही आया। पार्षद का आरोप है कि सैटरडे को फिर से निर्माण कार्य शुरू हुआ तो धर्मेद्र ने फिर विरोध कर दिया। इसके बाद पार्षद के साथ इलाके के कई अन्य लोग भी धरने पर बैठ गए थे।