- 51 करोड़ की लागत से संवारी जाएंगी सभी सड़कें

- चौदहवें वित्त और अवस्थापना फंड से बनेंगी सड़कें व गलियां

VARANASI

शहर में चल रहे विकास कार्यो की वजह से खोदी गई सड़कें और गलियां चमकने वाली हैं। इसमें 51 करोड़ की लागत से सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण, पॉथवे और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। जबकि दो दर्जन कॉलोनियों में चौका और इंटरलाकिंग लगायी जाएगी। वहीं जलजमाव वाले एरिया में सीसी रोड बनेगी। इनमें दो रोड्स को मॉडल के तौर पर डेवलप किया जाएगा। मॉडल सड़कों पर पटरी, पॉथवे, पेंटिंग और साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे। यह कार्य चौदहवां वित्त और निगम की अवस्थापना निधि से होगा।

सड़कें व गलियां हुई बदरंग

शहर में यूपी जलनिगम (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई) की सीवरलाइन, गेल की ओर से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और आईपीडीएस के अंडरग्राउंड केबल वर्क की वजह से शहर की सड़कों और गलियों की सूरत बिगड़ गई है। इससे लोगों को आने-जाने में बहुत मुश्किल हो गयी है। निगम के अफसरों के मुताबिक खोदाई के चलते ट्रांस वरुणा एरिया में 18 किलोमीटर और सिस वरुणा एरिया में करीब चार किलोमीटर सड़क बनाने में दिक्कत आएगी। जिसे सीवर का काम पूरा होने के बाद बनाया जाएगा।

इन सड़कों की बदलेगी सूरत

- 4.49 करोड़ से संकुलधारा पोखरा से जलकल गेट व चेतमणि चौराहे से भवनिया पोखरी कूड़ाघर तक मॉडल रोड

- 3 करोड़ से अर्दली बाजार से महावीर मंदिर चौराहा तक मॉडल रोड

- 1.61 करोड़ से सिगरा चौराहा से सोनिया-औरंगाबाद होते हुए नई सड़क तक

- 1.51 करोड़ से मकबूल आलम रोड से पांडेयपुर चौराहे तक

- 1.45 करोड़ से रविदास गेट से नगवां चुंगी तक

- 1.04 करोड़ से अर्दली बाजार रोड

- 1.01 करोड़ से संकटमोचन कैवल्यधाम कॉलोनी में

- 95.78 लाख से नदेसर एरिया के विजयानगरम मार्केट के भीतर गलियों का निर्माण

एक नजर

- 51 करोड़ है प्रोजेक्ट की लागत

- 130 सड़कें और गलियां बनेंगी

- 92 किलोमीटर तक बनेंगी रोड्स

सड़कों और गलियों के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है। कुछ सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ। नितिन बंसल, नगर आयुक्त