- दो दिन पहले ऑटो की चपेट में आने से मृत बच्चे के परिजनों ने अंधरापुल पर किया चक्काजाम

- दोषी ऑटो ड्राइवर की गाड़ी का नंबर देने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी न होने से है नाराजगी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

ऑटो वालों की मनमानी और तेज रफ्तार ऑटो के चलते दो दिन पहले अंधरापुल पर जान गंवाने वाले साढ़े तीन साल के मासूम धीरज के परिजनों ने बुधवार को ऑटो वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अंधरापुल पर चक्काजाम कर दिया। परिजन मुआवजे समेत अंधरापुल रोड पर डिवाइडर बनाने और चौराहे पर अवैध तरीके से खड़े होने वाले ऑटोज को वहां से हटवाने और आरोपी ऑटो चालक की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे।

पिछले दिनों हुई थी घटना

नदेसर के रहने वाले दिव्यांग रमेश कुमार का बेटा धीरज घर के बाहर गोलगप्पा खा रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ऑटो चालक भाग निकला था। जिसके बाद परिवार वालों ने ऑटो का नंबर तक पुलिस को मुहैया करा दिया था। परिजनों ने इसके बाद भी ऑटो चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराजगी जताई और आस-पास के लोगों संग अंधरापुल पर चक्काजाम कर दिया। परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस ऑटो यूनियन के प्रेशर के कारण ऑटो चालक को बचा रही है।