-पीएम मोदी के प्रोग्राम को लेकर सीडीओ ने किया इंस्पेक्शन

-सड़क पर अंधेरा देख भड़के सीडीओ, बैटरी चुरा ले गए चोर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चोर और बदमाशों को पकड़ने वाले थानेदार अब रोड लाइट की भी सुरक्षा करेंगे। यह निर्देश सीडीओ विशाख जी ने दिया। वे रविवार को पीएम मोदी के प्रोग्राम के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर अंधेरा देख पूछताछ की तो पता चला चोर बैटरी चुरा ले गए हैं। उन्होंने फूलपुर और बड़ागांव थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे रात में इसका भी ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, सड़क और अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।

खामियां मिली तो होगी कार्रवाई

पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर को बनारस आ रहे हैं। उनके प्रोग्राम को देखते हुए सीडीओ विशाख जी ने रविवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर हवाईअड्डे की सुरक्षा प्रभारी एसके झा, एसपी आरए एसपी सिंह, एसडीएम पिण्डरा, सीओ पिण्डरा, टर्मिनल मैनेजर एसके चौहान के साथ मीटिंग की। उन्होंने एयरपोर्ट की पार्किग, पुराने टर्मिनल भवन, नेशनल हाइवे 56 से एयरपोर्ट तक की रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।