-डेडिकेटेड फंड प्रोवाइड करने की है जरूरत

PATNA : बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर पाटलिपुत्रा होटल में आर्गनाइजड सेमिनार में की स्पीकर और रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे में डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में एक्स डीजी डीपी गुप्ता ने कहा कि रोड सेफ्टी एक बड़ा चैलेंज है। इसमें कई बातें है। रोड कनेक्टिविटी, मेनटेंनेंस, प्लानिंग एग्जीक्यूशन, प्रीजरवेशन ऑफ रोड एसेट्स और कॉस्ट आदि। इसके लिए डेडिकेटेड फंड प्रोवाइड करने की जरूरत है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए स्टेट में ही टेस्टिंग सेंटर हों। ताकि क्वालिटी मैनेजमेंट किया जा सके। डिलेवरी ठीक हो इसके लिए प्रोजेक्ट की डिटेलिंग पर भी पूरा फोकस जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान तो बेसिक चीजें है लेकिन डेवलपमेंट में बिजली, सड़क और पानी शामिल है। डेवलपमेंट का रास्ता सड़कों से ही होकर तय किया जाता है।