रोड सेफ्टी को लेकर यातायात निदेशालय की पहल

बहने मांगेंगी भाइयों से रोड सेफ्टी नियम फॉलो करने का वचन

देहरादून, यातायात निदेशालय रक्षाबंधन पर रोड सेफ्टी के लिए भावुकता भरा एक अनोख अभियान शुरू किया है। निदेशालय के इस अभियान के तहत ट्रैफिक निदेशालय उत्तराखंड पुलिस की साइट पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में एक बहन भाई को राखी बांध रही है। भाई उससे तोहफा मांगने की कहता है तो बहन भाई से तेज रफ्तार से बाइक न चलाने का तोहफा मांगती है। भाई ने बहन से वादा करता है कि वह कभी तेज रफ्तार से बाइक नहीं चलाएगा।

हजारों लोग देख चुके

इस वीडियो को अब तक करीब 7 हजार लोग देख चुके चुके हैं। करीब 5 सौ लाईक, 150 से भी अधिक शेयर और सैकड़ों कमेंट इस वीडियो पर मिले हैं। निदेशालय की इस पहल का सोशल मीडिया पर अच्छा फीडबैक आ रहे हैं।

युवा करते हैं लापरवाही

यातायात निदेशालय की ओर से रोड सेफ्टी को लेकर सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए अभियान चला रहा है। काफी युवा आदेश का अनुपालन भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ युवा यातायात के रूल्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं। उनके लिए इस बार निदेशालय की ओर से रक्षाबंधन के अवसर को देखते हुए भावनात्मक वीडियो को जारी किया गया है। वीडियो का निदेशालय को अच्छा फीडबैक मिल रहा है।

------------------

पब्लिक कोट

यातायात निदेशालय की ओर से रोड सेफ्टी को लेकर अच्छी पहल की गई है। रक्षाबंधन पर हर बहन को इस वीडियो को फॉलो करना चाहिए।

हेमलता सिंह, समाजसेवी

----------------

इस वीडियो से उन लोगों को सबक लेना चाहिए जो अपनी जान की परवाह न करते हुए तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन चलाते हैं।

वंदना, समाज सेवी

------------------

यातायात निदेशालय की ओर से जारी किया गया वीडियो का स्वागत करते हैं। यह एक अच्छी पहल है।

सरिता, समाजसेवी

-----------------

रक्षाबंधन के अवसर एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें एक बहन अपने भाई को धीरे से मोटरसाइकिल चलाने का तोहफा मांग रही है।

केवल खुराना, निदेशक यातायात