-ईदगाह रोड और ग्वालटोली बाजार में पैचवर्क के नाम पर की पैसे की बर्बादी, राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहीं उखड़ी गिट्टियां

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में पैचवर्क करने के नाम पर इस कदर पैसे की बर्बादी की जा रही है कि 8 घंटे बाद ही बनाई गई सड़क उखड़ रही है। हाल ही में ईदगाह रोड और ग्वालटोली बाजार की सड़क पर पैचवर्क किए गए थे। 3 दिन बाद पैचवर्क का हाल यह है कि उसकी गिट्टियां पूरी तरह से उखड़ने लगी हैं। क्षेत्रीय पार्षद ने शिकायत की है कि 6 लाख रुपए से क्षेत्र में पैचवर्क कराया जा रहा है। अभी तक कुछ ही जगह पैचवर्क हुआ है, लेकिन वह भी होने के साथ उखड़ने लगा है। हालत यह है कि पूरी सड़क में पैचवर्क फैल गया है। ईदगाह रोड में भी पैचवर्क कराया गया है। पैचवर्क करने से पहले गढ्डे को ठीक से साफ तक नहीं किया जा रहा है। मिट्टी के ऊपर ही पैचवर्क कर दिया जा रहा है, जिससे पकड़ मजबूत न होने के चलते पैचवर्क उखड़ने लगी है।