-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने NER वाराणसी डिवीजन के ऑडीटोरियम में आयोजित मीटिंग में दिया निर्देश

-पैसेंजर्स को मिलने वाली फैसिलिटीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व नई सुविधाएं देने के लिए ऑफिसर्स संग की मीटिंग

VARANASI:

पब्लिक को शिवगंगा सुपरफास्ट ट्रेन के चलते मंडुआडीह रोड पर लगने वाले जाम से अब नहीं जूझना होगा। उन्हें इससे जल्द ही निजात मिल जाएगी। स्टेशन को जोड़ने वाली इस रोड पर लगने वाले टै्रफिक जाम को रोकने के लिए मंडुआडीह चौराहे से स्टेशन तक की सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा। शनिवार को एनईआर वाराणसी डिवीजन के ऑडीटोरियम में आयोजित मीटिंग में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यह निर्देश दिया। उन्होंने पैसेंजर्स को मिलने वाली फैसिलिटीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व नई सुविधाएं देने के लिए ऑफिसर्स संग मंथन किया।

सुविधाएं देना है प्रॉयरिटी

उन्होंने कहा कि स्टेशंस पर पैसेंजर्स को सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सर्विस रोड को चौड़ा करने के अलावा वाराणसी-मऊ रूट पर स्थित जखनिया, सादात और दुल्लहपुर में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, पैसेंजर वेटिंग हाल का निर्माण, फुटओवर ब्रिज निर्माण, खान पान स्टाल खोलने व प्लेटफॉ‌र्म्स को हाईटेक करने और पी पी सेल्टर लगाने का निर्देश दिया। वहीं मंडुआडीह, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी व सारनाथ रेलवे स्टेशन पर कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ ही कम्प्लेन सिस्टम को अपग्रेड करने का भी ऑर्डर दिया। रेल मिनिस्टर ने मंडुआडीह-इलाहाबाद सिटी रूट पर इंटरलॉकिंग वर्क को पूरा कराने के अलावा औडि़हार-छपरा रूट के दोहरीकरण के लिए बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मीटिंग में डीआरएम अजय विजयवर्गीय ने पावर पॉइंट प्रेंजेटेशन के थ्रू पैसेंजर्स अमेनटीज की जानकारी दी। मीटिंग में कार्यकारी निदेशक जन परिवेदना आरके वर्मा व एडीआरएम आनंद भाटिया प्रेजेंट रहे। संचालन सीएल साह ने किया।