होलिका दहन के साथ अब रोड्स नहीं जलेगी। आई नेक्स्ट की मुहिम के बाद नगर निगम ने सिटी में जगह-जगह होलिकाओं के नीचे ईंट, मिट्टी बिछाना शुरू कर दिया है। गीता नगर, नयापुल ट्रांसपोर्ट नगर, शारदा नगर, खलासी लाइन, सूटरगंज आदि मोहल्लों में ईंट, मिट्टी बिछाई गई है। नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मोहल्ले के लोग भी निगम टीम का सपोर्ट कर रहे है।

कई एरियाज में हाल ही बनी रोड्स पर ईंट, मिट्टी या बालू बिछाए बगैर ही होलिका सजाई जा रही है। बेतरतीबी से लकड़ी इकट्ठा कर दी गई है और आसपास ही कई होलिकाएं होने के कारण लोगों को ट्रैफिक  जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। थर्सडे को पब्लिश हुए इश्यू में आई नेक्स्ट ने इस प्रॉब्लम को प्रमुखता से पब्लिश किया। इसके बाद नगर निगम की टीम हरकत आ गई है। उन्होंने सूटरगंज, ग्वालटोली, खलासी लाइन होलिका दहन स्थलों से लकड़ी हटाईं और उनके नीचे ईंट, मिट्टी बिछा दी है। शारदा नगर, गीता नगर में दो स्थानों पर ऐसा ही किया। कॉरपोरेटर धीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक निगम टीम ने वॉर्ड में दो अन्य होलिकादहन स्थलों के पास ईंट, मिट्टी डाली है।

"नगर निगम ने होलिका के नीचे ईंट, मिट्टी बिछाकर अच्छी पहल की है। इसी तरह होलिका दहन के बाद निगम टीम को हटा देना चाहिए। जिससे परेशान न हो."

- एसके कनौजिया, एडवोकेट

"वैसे भी रोड्स खराब हैं। कम से कम ईंट, मिïट्टी बिछा देने से होलिकादहन के दौरान अब रोड नहीं रफ होगी."

- अरित्रो सिन्हा, स्टूडेंट