नगर निगम ने सभी विभागों व प्राइवेट कंपनियों को भेजा लेटर

अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही काम कराने का दिया आदेश

ALLAHABAD: शहर में इन दिनों कुंभ मेला तैयारी के साथ ही बिजली विभाग, टेलीफोन विभाग व अन्य कंपनियों द्वारा सड़क की खोदाई कर केबिल बिछाने का काम चल रहा है। नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने अब सभी कामों के लिए जून 2018 तक का समय निर्धारित किया है। जून के बाद यदि किसी विभाग ने सड़क की खोदाई की तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही गिरफ्तारी भी होगी।

नगर निगम के अधिशासी अभियंता एवं प्रभारी रोड कटिंग राजीव राठी की ओर से सरकारी विभागों के साथ ही शहर में काम करा रही कंपनियों व एजेंसियों को नोटिस भेजा गया है। इसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि शहर में अनापत्ति प्रमाण पत्र के बगैर किसी भी विभाग द्वारा रोड पर काम न कराया जाए। साथ ही सभी काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाए। 30 जून के बाद कुंभ मेला खत्म होने तक किसी भी विभाग अथवा एजेंसी को रोड कटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन कंपनियों को भेजा नोटिस

- मैनेजर, इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड इलाहाबाद

- केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड नई दिल्ली

- अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय जार्ज टाउन

- सीनियर मैनेजर रिलायंस जिओ इनफोकाम लिमिटेड लखनऊ

- परियोजना प्रबंधक प्रथम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, इलाहाबाद

- परियोजना प्रबंधक द्वितीय गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई

- आलोक कुमार पांडेय, टाटा प्रोजेक्ट इलाहाबाद

- मैनेजर भारतीय एअरटेल प्राइवेट लिमिटेड गोमती नगर लखनऊ

- वरिष्ठ महाप्रबंधक बीएसएनएल इलाहाबाद

- प्रोजेक्ट मैनेजर आइडिया, लखनऊ

- 4डी टेलीकॉम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली

- ओआईसी 14 सिगनल ग्रुप नवगांव

- जीएम जलकल इलाहाबाद

- मुख्य अभियंता जलनिगम इलाहाबाद