कांवडियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग

दूरी बढ़ने से रोडवेज बसों का बढ़ेगा किराया

Meerut। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रेलवे और रोडवेज ने मुकम्मल तैयारी शुरु कर दी है। 19 से 22 जुलाई के बीच भैंसाली बस डिपो को सोहराबगेट पर शिफ्ट होगा। साथ ही मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट का शहर में संचालन भी 21 जुलाई से बंद होने की संभावना है।

यह होगी नई व्यवस्था

26 से 31 जुलाई तक दिल्ली रोड पर बंद रहेगा रोडवेज बसों का संचालन

19 से 22 जुलाई के बीच भैंसाली डिपो का संचालन होगा सोहराबगेट डिपो से।

सोहराबगेट पर बनेगा क्षेत्रीय कंट्रोल रुम

25 मेला बसों का हरिद्वार तक होगा संचालन कांवड यात्रा के दौरान

19 जुलाई से सभी चालक परिचालकों को अवकाश निरस्त

प्रत्येक इकाई पर ईटीएम कंप्यूटर सिस्टम व चार्जिग मशीनों समेत डाक चार्जर की होगी व्यवस्था

2 चालक व 2 परिचालक की रहेगी व्यवस्था निगम बस में

प्रत्येक इकाई पर टेंट की सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी

24 घंटे रहेगी टेंट में पानी और लाइट की व्यवस्था

5 डिपो से स्टाफ कार से अधिकारी करेंगे मार्ग का निरीक्षण

मवाना बस स्टैंड पर उपलब्ध रहेगी रिकवरी वैन

40 बसें हरिद्वार तक संचालित होगी मवाना बस स्टैंड से

कंकरखेड़ा क्रसिंग से शामली, सरधना मार्ग पर बसों का संचालन

15 बसों का बागपत बाईपास से होगा संचालन

रेलवे का सुरक्षा का प्लान

रेलवे स्टेशन के सभी एग्जिट और एंट्री पाइंट पर मैटल डिटेक्टर समेत सीसीटीवी लगेंगे।

प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर भी सीसीटीवी कैमरों समेत लिफ्ट और एसक्लेटर पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।

कावंडियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स के तौर पर मुरादाबाद से पांच सब-इंस्पेक्टर, छह हेड कॉस्टेबल, दस महिला कॉस्टेबल, 40 कांस्टेबल और एक प्लाटून पीएसी की तैनाती स्टेशन पर की जाएगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। साथ ही स्टेशन पर लगे कैमरों की रिपेयरिंग समेत कंट्रोल रुम को अपडेट किया जा रहा है।

जितेंद्र यादव, आरपीएफ

कांवड़ मार्ग के पूरी कार्य योजना बनाकर सभी एआरएम और डिपो प्रभारियों को जानकारी दी जा चुकी है। संभवता 20 या 21 जुलाई से यह व्यवस्था लागू होगी।

नीरज सक्सेना, आरएम, रोडवेज