- विभाग ने देहात के सात रूट्स का कराया सर्वे

- बेड़े में अगले सप्ताह तक दस बसें और हो जाएंगी शामिल

Meerut। रोडवेज बसों के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यूपीएसआरटीसी ने रूरल क्षेत्र में भी बसों को संचालित करेगा। इसके लिए विभाग ने रूरल के सात रूट्स का सर्वे कराया है। इन रूटस पर सितंबर के पहले सप्ताह से बसों को संचालित किया जाएगा।

ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत

मेरठ डिपो ने शासन से 50 नई बसों की मांग की थी। जिसमें उन्हे 22 बसों की स्वीकृति मिली थी। इनमें 12 बसें पिछले दिनों डिपो को मिल गई। वहीं सितंबर के फ‌र्स्ट वीक में 10 बसें और आ जाएंगी। जिससे देहात के मुसाफिरों को सहूलियत मिलेगी।

बढे़गा रेवेन्यू

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक देहात की सवारियां महज डग्गामार बसों पर निर्भर होती हैं। अब उन्हे रोडवेज बस से सफर कराया जाएगा। दरअसल, खरखौदा रूट पर ट्रायल में रेवेन्यू बढ़ाने में काफी सफलता मिली। इसी के चलते अन्य रूट्स का सर्वे कराया गया है।

नहीं होंगे बेबस

50 नई बसों की थी मांग

22 बसों की मिली स्वीकृति

12 बसें पिछले दिनों डिपो को मिलीं

10 बसें सितंबर के फ‌र्स्ट वीक में मिलेंगी

7 रुट्स का कराया गया सर्वे

इन रूट्स का सर्वे

- मेरठ से वाया खरखौदा दिल्ली

- मेरठ से महलका वाया सरधना

- मेरठ से धौलड़ी वाया दिल्ली

- मेरठ से खेकड़ा वाया इलियाना

- मेरठ से अमीनगर सराय वाया टीकरी बागपत

- मेरठ से सरधना, रतनपुरी वाया शामली

देहात रूट्स का सर्वे कराया है। जिन पर सितंबर फ‌र्स्ट वीक में बसें चलाने की योजना है।

मनोज पुंडीर, आरएम, मेरठ

----