- बाढ़ की वजह से 25 दिनों तक ठप पड़ा रहा रोडवेज बसों का संचालन

- पानी हटते ही सोमवार से सभी रूट्स पर चलने लगीं बसें

GORAKHPUR: बाढ़ की वजह से कई रूट्स पर ठप पड़ा रहा रोडवेज बसों के संचालन ने करीब 25 दिन बाद रफ्तार पकड़ी है। इस बीच पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना तो करना पड़ा ही, निगम को भी 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा। सड़कों से पानी हटते ही सोमवार से बंद सभी रूट्स पर बसों का संचालन शुरू हो गया।

इन रूट्स पर प्रभावित था संचालन

जिले में बाढ़ का पानी सड़कों पर आने के चलते सोनौली से लेकर महराजगंज-ठूठीबारी, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, लखनऊ व वाराणसी रूट पर बसों का संचालन प्रभावित हो गया था। हालांकि सोनौली व महराजगंज-ठूठीबारी रूट पर पानी हटते ही करीब एक हफ्ते पहले ही संचालन शुरू हो गया था। सोमवार से बाकी रूट्स पर बसों का संचालन शुरू हो गया।

वर्जन

सड़कों पर बाढ़ का पानी आ जाने से करीब बसों का संचालन प्रभावित रहा। अब सभी रूट्स पर संचालन शुरू हो गया है। रास्ते ठीक नहीं होने की वजह से ड्राइवर्स को बेहद सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।

- एसके राय, आरएम रोडवेज