एमडी रोडवेज ने दिया ईटीएम की जांच के आदेश

Meerut। जरा सतर्क हो जाएं क्योंकि जेएनएनयूआरएम के तहत संचालित सिटी बसों में ईटीएम से आपको फर्जी टिकट दिया जा सकता है। इस फर्जी टिकट से एक तरफ यात्रियों को धोखा दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ रोडवेज को हर माह लाखों की चपत लग रही है।

यात्री ने की शिकायत

दरअसल, बीते दिनों एक दैनिक यात्री ने रोडवेज एमडी को बताया कि उसे यात्रा के दौरान ईटीएम से अक्सर ब्लैंक टिकट या मुड़ा हुआ टिकट दिया जा रहा है। जब परिचालक से सही टिकट मांगा जाता है तो परिचालक मशीन में खराबी बताकर दोबारा टिकट देने से मना कर देते हैं। इस शिकायत पर रोडवेज ने जांच शुरू कर दी है।

ईटीएम की होगी जांच

रोडवेज एमडी ने नई दिल्ली स्थित ईटीएम सर्विस कंपनी व्यमटैक्स के एमडी को पत्र लिखकर मशीनों की जांच के आदेश दिया है। कंपनी की तरफ से इंजीनियर के आते ही मशीनों की जांच शुरू हो जाएगी।

ऐसे चलता खेल

ईटीएम से निकली टिकटों के आधार पर ही बस के एक राउंड की कमाई की गणना होती है।

परिचालक मशीन में जुगाड़ यानि टेंपर्ड करके ब्लैंक टिकट निकालकर यात्रियों को पकड़ा देते हैं।

इससे टिकट का पूरा पैसा परिचालक की जेब में जाता है।

ईटीएम जमा करने के बाद गणना में ब्लैंक टिकट को गिना नहीं जाता है।

हर माह हजारों ब्लैंक टिकट देकर लाखों का घोटाले किया जा रहा है।

यात्रियों द्वारा ईटीएम से मिस प्रिंट की शिकायत आ रही हैं। इसकी जांच के लिए सचल दस्तों को आदेश दिया गया है। यह दस्ता ऑन रोड बसों में ईटीएम की जांच करेगा। यदि कोई गड़बड़ मिलती है तो परिचालक की संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

संदीप लाहा, एमडी, रोडवेज

2010 से जेएनएनयूआरएम सेवा के तहत सिटी बसों का संचालन

120 बसों पर 220 के करीब संविदा चालकों की नियुक्ति

10 लो फ्लोर बसें

40 मिनी बसें

70 कमल बसें

20 एसी बसें

70 से 80 लाख रुपये प्रति माह महानगर सिटी बस सेवा की आय

शहर में मेडिकल से सिटी स्टेशन

व पल्लवपुरम तक संचालन

देहात में मवाना, सरधना, किठौर, मोहिद्दीनपुर, सिवाया, सकौती व खजूरी तक संचालन