आई नेक्स्ट से अपनी प्रॉब्लम शेयर करते रोडवेज ड्राइवर राजेश तिवारी, चंद्रभान मौर्य, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव समेत करीब 52 ड्राइवर्स ने बताया कि जब भी सीएम का प्रोग्राम होता है उस वक्त रोडवेज प्रशासन की तरफ से खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। चंद्रभान ने बताया कि उन्होंने 12 किमी। दूर से भोजन मंगाना पड़ा। ड्राइवर्स ने रोडवेज प्रशासन से यह मांग की कि अगर खाने-पीने के नगद रुपए दे दिए जाते और उनकी सेलरी से रुपए काट लिए जाते तो उन्हें रात भूखे रहकर नहीं बितानी पड़ती। वहीं जब इस संदर्भ में आरएम अतुल जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्राइवर्स को कहीं भी भोजन करने की छूट है। वह बस खड़ी करके भोजन कर सकता है। इसके लिए रोडवेज की तरफ से भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है।