ऐसे चोरी किए रुपए

एत्मादपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में ट्यूजडे मॉर्निंग एक 10-12 साल का लड़का पहुंचा। लड़का कैशियर की केबिन के बाहर चुपचाप बैठकर कैशियर की एक्टिविटीज नोटिस करता रहा। थोड़ी देर बाद कैशियर चाय पीते-पीते कप रखने अपने केबिन से बाहर चला गया। कैशियर के बाहर जाते ही लड़का उसके केबिन में घुस गया और ड्रॉज खोलकर एक लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए, रुपए निकालने के बाद उसने अपनी जेब से पॉलिथीन निकालकर उसमें रुपए रखे और चुपचाप बैंक से बाहर निकल गया।

किसी की नहीं गई नजर

कैशियर की केबिन के साइड में एक बैंक कर्मचारी भी काम कर रहा था लेकिन उसकी नजर भी बच्चे की ओर नहीं गई। वहीं केबिन के उस तरफ कुछ लोग भी खड़े हुए थे लेकिन उनमें से भी किसी ने बच्चे को ऐसा करते हुए ध्यान नहीं दिया।

ड्रॉज खाली देख उड़े होश

कैशियर जब केबिन में वापस आया तो देखा कि ड्रॉज खुला हुआ है और रुपयों की गड्डी गायब है। कैशियर ने सोचा कि शायद मैनेजर ने सीट खाली देखकर उसे पनिश करने के लिए पैसे निकाल लिए हैं। कैशियर मैनेजर के पास जाकर बोला कि सर रुपए दे दीजिए, मैं अब इस तरह अपनी सीट से नहीं उठूंगा। लोगों को रुपए देने हैं। इस पर मैनेजर बोला कि कौन से रुपए, मैंने तो कोई रुपए नहीं लिए। इतना सुनते ही कैशियर के होश उड़ गए। कैशियर ने मैनेजर से कहा कि सर, ड्रॉज से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा गायब हैै।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

वारदात का पता चलते ही सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई। जिसमें एक बच्चा चोरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी बार-बार फुटेज देखी पर समझ में नहीं आया कि बच्चा कहां का है।

मैनेजर ने मानी बैंक की गलती

बैंक ने मैनेजर ने बताया कि कैशियर को बाहर निकलने के बाद दरवाजा बंद कर देना चाहिए था पर दरवाजा खुला हुआ था। इसीलिए चोरी हुई है। वैसे इस मामले में साफ तौर पर बैैक की गलती सामने आ रही है।

कुछ दिन पहले ही लगे हैं कैमरे

बैंक में पिछले कई दिनों से कैमरे खराब थे। आठ दिन पहले ही नए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अगर कैमरे नहीं होते तो चोरी की घटना सामने नहीं आती।

 शलभ माथुर, एसएसपी, आगरा

मेरी जानकारी में यह घटना आई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। लड़के की पहचान होते ही मामला सुलझा लिया जाएगा। आज वाली घटना में बैंक की नेग्लीजेंस भी सामने आई है। बैंक ऑफिसर्स को ध्यान देना चाहिए था.