GORAKHPUR: लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कैंट थाने से गैंगेस्टर में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश अमित कुमार तिवारी उर्फ भोलू को पुलिस ने बुधवार को बड़हलगंज इलाके के छपिया गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह डेढ़ वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल और .38 बोर का देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है।

लूट में वांक्षित था बदमाश

एसपी क्राइम आलोक शर्मा और सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने पुलिस लाइन में बदमाश के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बताया कि कैंट इलाके में वर्ष 2016 में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंगेस्टर एक्ट में निरूद्ध बड़हलगंज के छपिया गांव निवासी अमित कुमार तिवारी उर्फ भोलू की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। डेढ़ साल से उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बुधवार की सुबह शाहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अमित इन दिनों गांव आया हुआ है। इस पर शाहपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ल कैंट पुलिस और बड़हलगंज की मदद से गांव पहुंच अभियुक्त के घर दबिश दिए। वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। इस पर पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल, .38 बोर का एक देशी कट्टा, दो कारतूस और बाइक बरामद किया।