पति-पत्‍‌नी को सूमो से धक्का देकर रुपयों से भरा बैग लेकर हुए थे फरार

ALLAHABAD: भीरपुर पुलिस ने रविवार की रात टाटा सूमो के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। ये 11 मई को भीरपुर में एक दंपत्ति को सूमो से धक्का देकर उनका बैग लूट ले गए थे। बैग में करीब 60 हजार कैश व ज्वैलरी थी।

थाने में दी लूट की तहरीर

करछना थाना क्षेत्र के कटा बसही गांव निवासी राम आसरे गुप्ता ने शुक्रवार को करछना थाने में तहरीर दी कि 11 मई को उनके साथ लूट हुई। उन्होंने बताया कि 11 मई को वे पत्नी के साथ नैनी के सरगम चौराहे पर भीरपुर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सूमो गाड़ी आकर रुकी और भीरपुर तक छोड़ने को कहा। भीरपुर पहुंचने के बाद पति-पत्‍‌नी सूमो से उतर रहे थे तभी सूमो के कंडक्टर ने बैग छीन लिया और दोनों को धक्का मार कर गिरा दिया। इसके बाद वे भाग निकले।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए

राम आसरे ने बताया कि बैग में 65 हजार रुपये नगद एक जोड़ी पायल, मंगलसूत्र, चार बिछिया चांदी की और कुछ कपड़े रखे थे। तहरीर के आधार पर ड्राइवर राजेश चौधरी व कंडक्टर मुन्ना लाल उर्फ रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। रविवार रात चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूटे गए 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र लॉकेट, एक जोड़ी पायल, बिछिया बरामद हुई।