एक साथ बैंक पहुंचे

सदर थाना क्षेत्र में दाल मंडी पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। इसका शुभारंभ 2009 में हुआ था। शाखा के अंदर मैनेजर और गार्ड समेत आठ कर्मचारी तैनात हैं। सोमवार पूर्वाह्न करीब 11.53 बजे नौ लोग एक साथ बैंक में पहुंचे। उनमें से दो ने पानी पीने गए गार्ड को अपनी बातों में उलझाया। वहीं एक ने कैशियर से ड्राफ्ट बनाने की जानकारी मांगी। बाकी ने कर्मचारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

और उड़ा ली रकम

तभी एक बदमाश कैशियर के पीछे पहुंचा और कैशियर की दराज के अंदर से पांच लाख 59 हजार की नकदी उड़ा ली। वारदात को पांच मिनट में अंजाम देकर सभी बैंक से फरार हो गए। कुछ देर बाद कैशियर ने पीछे देखा तो कुर्सी के पास दो लाख रुपये पड़े थे। दरअसल, यह रकम बदमाश के बैग में डालते समय नीचे गिर गई थी। कैशियर संजय गुप्ता ने तत्काल दराज देखी तो उसमें से लाखों की रकम गायब थी।

पांच मिनट की वारदात

मैनेजर अशोक कुमार जैन को जानकारी दी। आनन-फानन में बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई तो सारा माजरा सामने आ गया। फुटेज में बैंक के अंदर पहुंचे बदमाशों का कारनामा देख सभी के होश उड़ गए। बैंक में घुसे बदमाश पांच मिनट में अपने काम को अंजाम दिया और साढ़े पांच लाख रुपये ले गए। मामले की जानकारी एसएसपी को दी गई।

इन पर है शक

वहां पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की व फुटेज देखे। घटना के खुलासे को क्राइम ब्रांच और सदर बाजार थाने की टीम को लगाया गया है। फुटेज देखने के बाद पुलिस का शक साउथ इंडियन गिरोह और सांसी और कंजर बिरादरी के बदमाशों पर जा रहा है।

'बैंक से रकम उड़ाने का यह अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इसमें बैंक कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है। कैश रूम में अंजान व्यक्ति को प्रवेश कैसे दिया गया। हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.'

- दीपक कुमार, एसएसपी.

बदमाशों का सुपर ‘मंडे’

शायद बदमाशों ने बैंकों की कमजोर नस पकड़ ली है। जी हां, ये नस कुछ और नहीं मंडे के दिन कस्टमर की भीड़ और कर्मचारियों की व्यस्तता। मंडे के दिन बैंक ही क्या सभी जहां पब्लिक डीलिंग होती है, कर्मचारी और अधिकारी ज्यादा व्यस्त होते हैं। न तो उन्हें कुछ सुनाई देता है और न ही कुछ दिखाई देता है। इस बात के उदाहरण हम पिछले डेढ़ महीने में देख चुके हैं। बदमाशों ने मंडे बैंक कर्मियों और अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। बता दें 13 मई मंडे का ही दिन था जिसमें बदमाशों ने सहकारी बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। अब 24 जून को सदर दाल मंडी में हुई वारदात का दिन भी मंडे ही है।

पहुंच दूर है बदमाश

13 मई को जागृति विहार सोमदत्त रोड पर स्थित बैंक से करीब 26 लाख 22 हजार दो सौ रुपए लूट की वारदात को खोलने में पुलिस अभी तक नाकाम ही हुई है। न तो अभी कोई गिरफ्तारी हुई है। न ही रुपयों का ही कुछ पता चल पाया है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में तो जरूर लिया था। लेकिन उनसे पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ था। वहीं पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहन से बच रही है। वहीं अब एक और वारदात बैंक की वारदात ने पुलिस के माथे पर बल डाल दिए हैं।