कानपुर और वाराणसी रूट की ट्रेनों को निशाना बनाने गिरोह के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

इनके कब्जे से कई ट्रेनों के पैसेंजर्स का सामान बरामद, तस्करी का नौ किलोग्राम गांजा भी मिला

ALLAHABAD: जीआरपी इलाहाबाद ने ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।

प्लेटफार्म पर दिखे संदिग्ध बैग

इंस्पेक्टर मनोज सिंह के अनुसार गुरूवार की भोर में जवान प्लेटफार्मो पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नौ व दस के पूर्वी छोर पर कई बैग संदिग्ध अवस्था में रखे नजर आए। उन्होंने इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी तो उन्होंने पूरे प्लेटफार्म को घेर कर चेकिंग का आदेश दिया।

चेकिंग में पकड़े गए

चेकिंग में कुल चार युवकों को संदिग्ध पाए जाने पर थाने लाया गया। उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने का खुलासा किया। संबंधित बैग भी इन्होंने ही रखे थे जिनमें चोरी का माल भरा था।

डेढ़ सौ वारदातों को दिया अंजाम

इंस्पेक्टर के अनुसार चारों ने लगभग डेढ़ सौ वारदातों में शामिल होने का खुलासा किया है, जिनमें नौ मामले जीआरपी इलाहाबाद के क्षेत्र के भी हैं। ये कानपुर और वाराणसी रूट की ट्रेनों के पैसेंजर्स को अपना निशाना बनाते थे।

ये ट्रेनें रहती थीं निशाने पर

त्रिवेणी एक्सप्रेस

मगध एक्सप्रेस

रीवांचल एक्सप्रेस

प्रयागराज एक्सप्रेस

संगम एक्सप्रेस

कामायनी एक्सप्रेस

गोदान एक्सप्रेस

ये हैं पकड़े गए अभियुक्त

ताज बाबू पुत्र हब्बन, निवासी रानी मंडी थाना अतरसुइया इलाहाबाद

करन सिंह उर्फ पंजाबी पुत्र रवि शंकर, निवासी गढ़ी कला, थाना शाहगंज, इलाहाबाद

सुनील कहार पुत्र हरिकेश, निवासी छतरपुर शिवाला, चिलबिला, प्रतापगढ़

शहंशाह पुत्र हलीम, निवासी शाहूर अलीगंज, थाना शाहगंज इलाहाबाद

बरामद सामान

03 अदद सोने की चैन

01 अदद सोने की अंगूठी

01 जोड़ी कान के टबस

01 अदद सोने का बिस्कुट

04 जोड़ी पायल

01 जोड़ी बिछिया

01 अदद बाजू बन्द

04 अदद एंड्रॉइड मोबाइल

11 हजार रु0 नगद

09 किलोग्राम गांजा