-टॉप कैरेट लूटकांड का जल्द हो सकता है खुलासा

BAREILLY: टॉप कैरेट लूटकांड में एसटीएफ के हत्थे और बदमाश लग गए हैं। एसटीएफ के हत्थे चढ़े बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। एसटीएफ को कुछ और माल भी मिल गया है और ज्यादा से ज्यादा माल रिकवरी में लगी हुई है। एसटीएफ जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। माल रिकवरी होने पर फ्राइडे को ही खुलासा किया जा सकता है। इस मामले में एसटीएफ ने एक बदमाश को पश्चिम बंगाल और एक को शाहजहांपुर से उठाया था, जिनकी निशानदेही पर ही अन्य बदमाशों को पकड़ा गया है।

डीवीआर भी उखाड़ ले गए थे बदमाश

बता दें कि 4 जून को पीलीभीत बाईपास स्थित टॉप कैरेट ज्वैलर्स शोरूम में तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश शॉप से करीब एक करोड़ की ज्वैलरी लूटकर ले गए थे। बदमाश शोरूम में लगा डीवीआर भी उखाड़कर ले गए थे। बरेली पुलिस के ढाई सौ पुलिसकर्मियों को खुलासे के लिए लगाया गया था लेकिन पुलिस के हाथ सिर्फ बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज ही हाथ आ सकी थी। एसटीएफ शुरू से ही इस मामले में लगी हुई थी। एसटीएफ को लिसनिंग के जरिए सफलता मिली और एक बदमाश को पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया था। एक साथी को शाहजहांपुर से पकड़ा गया था। वेडनसडे रात भी एसटीएफ ने दबिश दी और एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

नोट-अपडेट कराया जा सकता है