-बिथरी चैनपुर एरिया में एक रात में की थीं वारदातें

BAREILLY: बिथरी चैनपुर पुलिस ने 21 अप्रैल की रात में 7 राहगीरों व मछली की रखवाली करने वालों से लूट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसने 5 साथियों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उसके 4 साथी शाहजहांपुर के कटरा थाना से पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है।

खेत में बांधकर की थी लूट

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 21 अप्रैल को धारुपुर से मनपुरिया को जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार जमशेद अली, जुल्फिकार, शरीफ खां, मोहम्मद मियां, वसीम और मछलियों की रखवाली करने वाले दिलशाद से बाइक रोककर बंधक बनाकर खेतों में डालकर लूट की गई थी। इस मामले में वसीम खां का मोबाइल ऑन हुआ तो पुलिस सर्विलांस की मदद से मुनीश के पास पहुंची, जिसके बाद मैगी नगला, फरीदपुर निवासी गुड्डू शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। गुड्डू ने स्मार्ट फोन मात्र 500 रुपए में बेच दिया था। पुलिस पूछताछ में गुड्डू ने लूट में शमसेर, वीरपाल, कल्लू, बबलू, मझले, और जकसेन पंडित के साथ मिलकर अंजाम दिया था। सभी फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी ओर दातागंज बदायूं के रहने वाले हैं। मझले को छोड़कर सभी कटरा थाने से लूट में गिरफ्तार होकर जेल गए हैं।