BAREILLY :

कार में लिफ्ट के बहाने से सुनसान एरिया में ले जाकर लूटने वाले गैंग के छह लुटेरों को पुलिस ने वेडनसडे को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों के पास से पुलिस को तीन कारें, तीन तमंचा, छह कारतूस और तीन लूट के मोबाइल 51 सौ रुपए नकदी बरामद हुई। प्रेस कांफ्रेंस में वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी जोगेन्द्र कुमार और एसपी क्राइम रमेश भारतीय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने लूट की चार वारदातों को अंजाम देना कुबूला है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों को जेल भेज दिया है.


चार वारदातों को हुआ खुलासा

इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने रात में सूचना पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर 4 लुटेरों को की लाल रंग की टाटा बोल्ट कार में बैठे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह सवारियों को लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने चारों लुटेरों की निशानदेही पर उनके दो साथियों को स्विफ्ट डिजायर कार सहित सेटेलाइट बस स्टैंड के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर लुटेरों के पास एक वारदात को अंजाम देने वाली एक और कार टाटा इंडिगो भी बरामद हुई है। पूछताछ में लुटेरों ने चार वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है। पकड़े गए लुटेरों में रजत निवासी हरूनगला बारादरी, सन्नी भारती निवासी चांद मुडिया बैरियर नम्बर 2 इज्जतनगर, राजू उर्फ रविन्द्र निवासी अग्रसेन नगर बारादरी, लख्खा उर्फ मनीष क्रिस्टल कालोनी बारादरी, इरशाद निवासी हरूनगला बारादरी और अभिषेक गंगवार निवासी रम्पुरा प्रवीन थाना भुता बताया।

Crime News inextlive from Crime News Desk