साथ लाए थे टेप लगी रॉड

लुटेरे अपने साथ टेप से लिपटी हुई एक रॉड लाए थे। फिर भी उन्होंने शॉप में मौजूद संसी से दीवार में लगी सेफ का ताला तोड़ा। उसमें रखी ढाई किलो चांदी और 22 ग्राम सोना लूट कर ले गए। छोटे से कमरे की कुंडी लगाकर सुहैल को उसी में बंद कर चले गए। करीब 7:10 बजे दूसरा नौकर विकास आया। उसने जब गेट खोलकर देखा तो सुहैल बंद था। उसने दिनकर को जानकारी दी। वह दुकान पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस व फील्ड यूनिट ने वहां पहुंचकर जांच की। पास ही एक शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी तीन संदिग्ध पीछे से कैद हुए हैं। उनमें से एक ने बैग टांग रखा है और वह पीछे मुड़कर देख रहा है। सुहैल का भी यही कहना है कि युवक अच्छे डे्रसअप में थे और सिटी की लैंग्वेज में बात कर रहे थे। सिर्फ एक ने रुमाल से चेहरा ढका था।

मेडिकल शॉप में चोरी

ट्यूजडे रात चोरों ने कोतवाली एरिया में ही चोरी की। चोरों ने कुतुबखाना स्थित अमित अग्रवाल की एके मेडिकल स्टोर के ताले तोड़ डाले। अमित कटरा मान राय में रहते हैं। अमित वेडनसडे सुबह शॉप पर पहुंचे तो हैरान रह गए। चोर शॉप से करीब 25 हजार कैश और 25 चांदी के सिक्के ले गए हैं। वहीं दर्जी चौक में शिशिर कुमार शर्मा के घर भी चोरी हो गई। चोर 30 हजार रुपए कैश और अन्य सामान उड़ा ले गए।

आईजी ने लिए टेस्ट

सिटी में एक के बाद एक लगातार हो रही वारदातों को आईजी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिटी पुलिस को कई बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने वेडनसडे को सिटी पुलिस का टेस्ट लिया। उन्होंने आधे घंटे में तीन अलग-अलग वारदातों का मैसेज सिटी कंट्रोल रूम से फ्लैश कराया। पहली कॉल 11:40 बजे इंस्पेक्टर केपी सिंह राठी द्वारा जयपाल सिंह बनकर की गई। उन्होंने सीसीआर में सूचना दी कि एग्जीक्यूटिव क्लब के सामने लाल रंग की बुलेट पर सवार तीन बदमाशों ने उनसे 50 हजार रुपए लूट लिए हैं। इंस्पेक्टर के पास बारादरी इंस्पेक्टर का 11:46 बजे फोन आया और कहा कि  वह डबल मर्डर पर लगे हुए हैं। जल्द ही आपके पास फोर्स पहुंचने वाली है। उसके बाद 11:54 बजे चौकी इंचार्ज जोगी नवादा और चीता पहुंच गई। 12 बजे एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए। दूसरी कॉल 11:49 बजे एसआई विद्युत गोयल द्वारा चौरासी घंटा मंदिर के पास मारपीट की कराई गई। यहां पर 6 मिनट बाद रक्षक पहुंच गई। उसके बाद तीसरी कॉल 11:57 बजे रामपुर गार्डन से एसआई आशुतोष ने की। उन्होंने अजय मिश्रा बनकर छेड़खानी की शिकायत की। यहां पर ठीक 7 मिनट में चीता मोबाइल पहुंच गई।