इजाल के लिए जा रहे थे मुहास

गौरतलब है कि ललितपुर जिले के ग्राम नाराठ, महरोनी निवासी महेश शर्मा (32) पत्नी सरोज बाई (30) के साथ सागर-कटनी पैसेंजर से इलाज के लिए मुहास जा रहे थे. ट्रेन जब असलाना व दमोह स्टेशन के बीच कोपरा खौजाखेड़ी गांव के समीप पहुंची, तीन अज्ञात लुटेरों ने महेश शर्मा के साथ मारपीट शुरू  कर दी. उनसे 12 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. उन्होंने सरोज बाई को भी पीटा और महेश को चलती ट्रेन से फेंक दिया. महिला ने तत्काल चेन खींची और ट्रेन रुकते ही पति की तलाश में रेलवे ट्रैक पर पीछे की ओर भागी. घायल महेश लगभग दो किमी पीछे पटरियों के किनारे पड़ा मिला.

भारी बारिश में काटी पटरियों पर रात

भयभीत दंपति ने भारी बारिश के बावजूद पूरी रात वहीं काटी. इस दौरान न तो रेलवे का कोई कर्मचारी पहुंचा न ही रेलवे पुलिस. शनिवार सुबह खौजाखेड़ी गांव के लोगों ने दंपति को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचे दंपति के पास दवाई और खाने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे. जागरण समूह के अखबार नईदुनिया के पत्रकार केएल ताम्रकार ने मौके पर पहुंचकर दंपति के खाने और इलाज का प्रबंध किया. सागर के जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने कहा, मामले की जांच की जा रही है.

National News inextlive from India News Desk