कौन है विकास सिन्हा

विकास सिन्हा डोरंडा एरिया में रहता है। एक साल पहले एक व्यक्ति ने विकास पर फर्जी तरीके से फ्लैट बेचने और खरीदने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद डोरंडा पुलिस ने विकास व उसकी आरोपी मां को जेल भेजा था। तब से वह जेल में है। जेल जाने के बाद उसकी मुलाकात निक्की शर्मा से हुई थी।

क्यों कराना चाहता था डकैती
निक्की शर्मा ने पुलिस को दिए कंफेशन में कहा है कि विकास सिन्हा को अपनी मां का बेल कराने के लिए एक लाख रुपए की जरूरत थी। उसने अरविंदर खुराना उर्फ बॉबी से एक लाख रुपए दस हजार की सूद पर लिया था। सूद नहीं देने की स्थिति में उसकी एसएक्स फोर कार भी रख ली गई थी। विकास को यह सब नागवार गुजरा। एक साथ जेल में रहने के बाद विकास और निक्की शर्मा में दोस्ती हो गई थी। निक्की शर्मा को गेम मिलने के बाद वह डकैती की प्लानिंग करने लगा था। चुटिया पुलिस ने बंधक रखी गई एसएक्स फोर कार को पुलिस स्टेशन में लगाने के लिए कहा है।

विशाल ने दिखाया था घर
निक्की के जेल से बाहर आने के बाद विकास सिन्हा के कहने पर उसके भाई विशाल ने अरविंदर सिंह खुराना उर्फ बॉबी का घर दिखाया था। घर दिखाने के बाद वह वहां से चला गया था। दूसरे दिन निक्की शर्मा और विशाल के बीच बातचीत भी हुई थी, जिसकी डिटेल्स चुटिया पुलिस के पास है। विशाल को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। चुटिया पुलिस उसके अकाउंट को खंगाल रही है। क्योंकि निक्की ने बताया था कि डकैती कांड के डेढ़ लाख रुपए उसने विशाल को दिए थे। पर, विशाल इनकार कर रहा है।

11 लाख में बेची ज्वेलरी
निक्की शर्मा ने लूट की 583 ग्राम ज्वेलरी पंडरा के आशीष ज्वेलर्स के पास 11 लाख रुपए में बेचने की बात कही है। ज्वेलर्स से पहले पांच और फिर तीन-तीन लाख रुपए मिलने की बात उसने कही है। निक्की शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने ज्वलर्स को एक हीरे की अंगूठी दी थी, लेकिन उसने यह कहते हुए उसके पैसे नहीं दिए थे कि इसमें कांच लगा हुआ है।

चार अगस्त को हुई थी डकैती
चार अगस्त की रात पांच-छह नकाबपोश क्रिमिनल्स ने चुटिया के होटल कारोबारी अरविंदर सिंह खुराना उर्फ बॉबी के यहां डाका डाला था। क्रिमिनल्स ने वहां से पांच लाख कैश सहिल ज्वेलरी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम लगभग क्रमश: दो लाख 87 हजार और एक लाख 83 हजार बरामद कर लिए हैं।