- बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

- पुलिस ने बैंक के कैमरे और घटनास्थल की फुटेज निकाली

Meerut : नौचंदी की फूलबाग कालोनी में नकाबपोश बदमाशों ने रत्न कारोबारी व उनके बेटे को निशाना बनाया। लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने कारोबारी के बेटे को गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गए।

बैंक से निकाले थे रुपये

मवाना के कल्याण सिंह कालोनी निवासी रईस अहमद का रत्न और नग बेचने का कारोबार है। सप्ताह में एक दिन रईस अपने बेटे उजेब अहमद के साथ मेरठ रत्न की खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं। सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे रईस और उनका बेटा लालकुर्ती स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा पहुंचे और 20 हजार रुपये निकाले।

पैर में मारी गोली

रईस फूलबाग कालोनी की गली-1 में जैसे ही उनकी बाइक मुड़ी, बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए। दोनों युवकों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। गोली मारने की धमकी देकर लुटेरे बैग छीनने लगे, लेकिन उजेब ने बैग नहीं छोड़ा। इस पर लुटेरे ने उजेब के पैर में गोली मार दी, जो आरपार हो गई। फिर दोनों लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। एसएसपी डीसी दूबे मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। बताया कि बैग में 20 हजार रुपये की नगदी व करीब तीन लाख रुपये के रत्न थे।

बदमाशों की तलाश की जा रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

-डीसी दूबे, एसएसपी मेरठ।