केंद्र पर वाड्रा का वार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पिछले दिनों सरकार के सामने आए कई मुद्दों पर वाड्रा ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही समझ जाएंगे कि क्या सही है और क्या गलत है? उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी परेशानीयों का सामना करने की काबिलियत रखते हैं और अपनी जिंदगी बेहतर करने के लिए पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा की मदद के मोहताज नहीं हैं। जेएनयू मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हम एक विविध राष्ट्र हैं और यहां लोग अपने विचारों को सामने रखते हैं और हमें उन्हें स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ये नहीं कहेगा कि राष्ट्र के खिलाफ हो जाओ मगर लोगों का सोचने समझने का अपना तरीका है और उन्हें निर्देशित नहीं किया जा सकता है और ना ही उन्हें दबाया जा सकता है।

नहीं छोड़ेंगे देश

देश और देशभक्ति के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें कितना भी परेशान क्यों ना किया जाए या उनके बारे में कितना भी गलत क्यों ना कहा जाए लेकिन वो अपना देश छोड़कर नहीं जाएंगे। वहीं राजनीति में आने के सवाल पर राबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब उन्हें लगेगा और जब उनके भीतर से आवाज आएगी कि अब वो लोगों के लिए काम कर सकते हैं, तब वो राजनीति में आने के बारे में सोचेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो राजनीति में आएं या नहीं लेकिन वो संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया में लिखते रहेंगे।

समझता हूं अपने परिवार को

वाड्रा ने ये भी कहा कि उनका परिवार बहुत अच्छा और मजबूत है और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है क्योंकि वो जानते हैं कि सच क्या है। दिल्ली गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने आए वाड्रा ने कहा कि उन्हें अपने जीवन स्तर में सुधार करने के लिए प्रियंका की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने उन्हें बहुत कुछ दिया है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk