- स्वतंत्रता के सत्तर वर्ष और भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में कॉन्सर्ट का था आयेाजन

VARANASI

बीएचयू स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ साथ झूमने झुमाने का मौका मिले तो वे इसमें भी पीछे नहीं रहते। बुधवार को स्वतंत्रता भवन में उनका मूड कुछ ऐसा ही दिखा। अवसर था एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से स्वतंत्रता के सत्तर वर्ष और भारत छोड़ो आन्दोलन की 7भ्वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय भावना और सरोकार पर केन्द्रित रॉक कॉन्सर्ट का। कलाकार थे 'दिल्ली वाला बैंड' के। उनकी शानदार प्रस्तुतियों पर स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स भी झूमते नजर आये। आ‌र्ट्स फैकेल्टी के स्टूडेंट्स ने भी शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी खास बना दिया। इसके पूर्व ख्0ख्ख् के न्यू इंडिया थीम पर ये इंडिया का टाइम है का आयेाजन हुआ। जिसमें यूनिवर्सिटी की संकल्पना के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में मूल्य आधारित शिक्षा की भूमिका विषय पर विद्यार्थियों की सहभागिता से मंथन का आयोजन हुआ। कार्यक्त्रम का संयोजन पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग के अध्यक्ष डॉ अनुराग दवे तथा मंथन का संयोजन डॉ धीरेन्द्र राय ने किया। वीसी प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने सभागार में उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कहा कि आजादी की लड़ाई में देश के युवाओं ने अविस्मरणीय योगदान दिया। बीएचयू के रगों में भारतीयता प्रेम है। इस अवसर पर आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला, फाइनेंस आफिसर डॉ एसबी पटेल, प्रो साकेत कुशवाहा, प्रो ओएन सिंह, प्रो एसके सिंह आदि मौजूद थे।