- मुक्ताकाशीय मंच पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए

आगरा। ताज के रंग में रंगने वाले कलाकारों ने जमकर ताजमहोत्सव में रंग बरसाए। न गुलाल के न फूलों के, ये वह रंग थे जो इन कलाकारों ने अपनी कला से बरसाए। ताजमहोत्सव में उपस्थित हर श्रोता और दर्शक इन रंगों में खो गया। शाम को सुचि के भजनों ने जहां माहौल को भक्तिमय कर दिया वहीं रात्रि को जब रॉक बैंड ने अपना रंग जमाया तो मुक्ताकाशीय मंच पर उपस्थित हर श्रोता झूम उठा।

'हम नहीं किसी से कम'

ताज महोत्सव में नूरजहां प्रेक्षागृह में मंद बुद्धि संस्थान के तीन ग्रुप में बच्चों ने अपनी परफॉरमेंस दी। इस प्रोग्राम के जरिए बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वह अन्य बच्चों से किसी प्रकार से कम नहीं हैं उनमें वही हुनर हैं जो एक आम बच्चे में होते हैं। जिस तरह से अन्य बच्चे डांस करते समय मस्ती में सराबोर हो जाते हैं वह भी उतना ही मजा उठाते हैं। उनके चेहरे पर खुशी थी वहीं लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट ने इन बच्चों का उत्साह और ज्यादा बढ़ा दिया।