कजाखस्तान (रॉयटर्स)।  सोयुज एयरक्राफ्ट को एक बूस्टर रॉकेट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लेकर जा रहा था लेकिन गुरुवार को बीच में ही उसका इंजन फेल हो गया। इसके बाद मजबूरन क्रू को रॉकेट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रॉकेट में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओविचिन सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं। फुटेज में देखा गया कि रॉकेट फेल होने के दौरान दोनों एस्ट्रोनॉट सुयोज के अंदर बुरी तरह कांप रहे थे और  वे जमीन पर गिर गए थे। रॉकेट को कजाखस्तान के बाइकोनूर में सोवियत-एरा कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था।
अंतरिक्षयात्रियों को लेकर जा रहा रॉकेट हवा में फेल,बाल बाल बचे दोनों एस्ट्रोनॉट

ज्यादा ऊंच्चाई पर जाने के बाद हुआ फेल
 
एक मीडिया रिपोर्टर ने बताया कि रॉकेट अपने शुरुआती चरणों में आसानी से चला गया लेकिन ज्यादा ऊंच्चाई पर जाने के बाद यह फेल हो गया। रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि क्रू मेंबर ने सुरक्षित रूप से रॉकेट की आपातकालीन लैंडिंग कराई और वे रेडियो संपर्क में भी थे।  मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बचावकर्ता उन्हें लेने के लिए निकल चुके थे। नासा ने एक बयान में कहा, 'सर्च और बचावकर्मी रास्ते में हैं और दोनों अंतरिक्षयात्रियों को लेकर पृथ्वी पर लौटने वाले सोयुज स्पेसक्राफ्ट की ओर बढ़ रहे हैं।'

International News inextlive from World News Desk