हार के बाद रॉडिक ने स्वीकार किया कि वे अच्छा नहीं खेल पा रहे थे और टेनिस कोर्ट पर उनकी भाग-दौड़ भी अच्छी नहीं थी। इस मैच में माऊ ने रॉडिक से ज्यारा एस मारे और उनकी सर्विस सात बार तोड़ी। पहले दो सेट में 6-3, 6-3 से जीत हासिल करने के बाद माऊ के हौसले बुलंद थे। लेकिन तीसरे सेट में रॉडिक ने वापसी की जोरदार कोशिश की।

वापसी

नतीजा ये निकला कि उन्होंने जीत भी हासिल की। लेकिन रॉडिक गलतियों से संभले नहीं और चौथे सेट में फिर बैक फुट पर आ गए। निकोला माऊ ने उनकी गलतियों का फायदा उठाया और चौथा सेट 6-2 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

माऊ ने भी माना कि इस मैच में उन्हें वो रॉडिक नजर नहीं आया, जो कभी पहले कोर्ट पर अपना दम दिखाता था। फ्रेंच ओपन में रॉडिक को 26वीं वरीयता मिली हुई थी, जबकि माऊ को 88वीं।

International News inextlive from World News Desk