-यूनिवर्सिटी और बैंक के बीच फीस वापसी को लेकर चल रही है बात

-आरयू ने वेबसाइट पर 24 घंटे बाद ही दोबारा फीस जमा करने का मैसेज किया फ्लैश

BAREILLY: सर्वर डाउन होने के कारण आरयू की वेबसाइट ठीक तरीके से वर्क नहीं कर पा रही है। नतीजतन स्टूडेंट्स की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सर्वर डाउन होने के कारण कई स्टूडेंट्स दो-दो बार यूनिवर्सिटी के खाते में एग्जामिनेशन फीस जमा कर दी है। मजबूरी में स्टूडेंट्स को फीस जमा करने के बाद 24 घंटे तक इंतजार करने मेसेज फ्लैश करना पड़ रहा है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन और बैंक अधिकारियों के बाद दोबारा आई फीस वापसी को लेकर बात चल रही है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि जल्द ही स्टूडेंट्स के खाते में दोबारा आई फीस को वापस कर दिया जाएगा।

डाउनलोड नहीं हुए एडमिट कार्ड

आरयू द्वारा यूजी-पीजी के एग्जामिनेशन फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, लेकिन वेबसाइट की कमियों के चलते स्टूडेंट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद भी रसीद का प्रिंट नहीं निकल रहा है। इस कारण स्टूडेंट्स दोबारा फीस जमा कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी को जब इस तरह की शिकायतें मिलीं, तो उसने वेबसाइट पर मेसेज फ्लैश किया कि फीस जमा करने के बाद 24 घंटे इंतजार करें। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया बैंक अधिकारियों से बात चल रही है कि जिन स्टूडेंट्स ने एक ट्रांजेक्शन आईडी पर दो बार फीस जमा कर दी है। उसकी एक बार की फीस वापस कर दी जाए। वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने से बीटेक के स्टूडेंट्स खासे परेशान हैं। क्योंकि तीन जनवरी से एग्जाम स्टार्ट होने हैं, लेकिन अभी तक मैकेनिकल के अलावा किसी और ब्रांच के स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर शो नहीं हो रहे हैं।