कई देशों की हस्तियां शामिल

फोर्ब्स ने एशिया-पेसेफिक एरिया के 48 टॉप परोपकारी लोगों की लिस्ट जारी की है. इसमें चार भारतीयों के नाम शामिल हैं. जिसमें रोहिणी नीलेकणी, अजय पीरामल समेत चार भारतीयों को एशिया के बड़े दानवीरों की लिस्ट में जगह मिली है. लिस्ट में इंडस्ट्रीयल घरानों से जुड़े अरबपतियों को शामिल किया गया है. लिस्ट में सिर्फ भारत ही नहीं कई अन्य देशों के अरबपति भी शामिल हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाईलैंड की हस्तियां हैं.

किसने किया कितना दान

भारत में रोहिणी नीलेकणी द्वारा बनाई गई 'अर्घ्यम' नाम की संस्था देश में भूमिगत जल के संरक्षण और सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के विजन के साथ काम करती है. वहीं फोर्ब्स के मुताबिक 55 साल की रोहिणी नीलेकणी ने परोपकारी कामों के लिए 240 करोड़ रुपये दान किए हैं. रोहिणी ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च(एनसीएईआर) को 10.2 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. भारत के दूसरे अरबपति परोपकारी हैं 58 साल के उद्योगपति और फार्मा उद्योगपति अजय पीरामल. फोर्ब्स के मुताबिक पीरामल फाउंडेशन ने चार साल में 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया है. वहीं दवाएं बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन के 75 साल के संस्थापक देश बंधु गुप्ता भी इस लिस्ट में शामिल हैं. देश बंधु गुप्ता ने अपनी चैरिटेबल संस्था के लिए पिछले साल 19.85 करोड़ रुपये का दान किया है.

और कौन है शामिल

फोर्ब्स की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले चौथे भारतीय 45 साल के आशीष धवन हैं जो कि इन चारों भारतीय परोपकारी अरबपतियों में सबसे कम उम्र के हैं. धवन ने हार्वर्ड से एमबीए किया और गोल्डमैन साक्स के फॉर्मर बैंकर भी रह चुके हैं. धवन ने 2012 में प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल छोडऩे के बाद खुद का 'सेंट्रल स्क्वेयर फाउंडेशन' बनाया और 51 करोड़ रुपये का दान करने का फैसला किया. यही नहीं उन्होंने नई बनी अशोका यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ रुपए दान किए हैं. सूची में शामिल एशिया के अन्य दानवीरों में मलेशियन एयरलाइन एयर एशिया के प्रमुख एंथनी फर्नांडिस, ऑस्ट्रेलियन अरबपति एंड्र्रयू फॉरेस्ट और जेम्स पैकर, इंडोनेशिया बिजनेस टाइकून ताहिर और जापान की राकुटेन कंपनी के सीईओ व चेयरमैन हिरोशी मिकीटानी शामिल हैं.

Business News inextlive from Business News Desk