किस बात को लेकर है विरोध

दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद गहराता जा रहा है। भंसाली पर आरोप लगाया जा रहा कि उन्होंने रानी पद्मावती के शौर्य गाथा के साथ खिलवाड़ किया है। लोगों को फिल्म में अलाउदीन खिलजी और रानी पद्मावती के कथित ड्रामा सीक्वेंस पर आपत्ति है। पूर्व राजपरिवारों की ओर से फिल्म में रानी पद्मावती के फिल्मांकन पर आपत्ति की गई है। वहीं घूमर डांस में पुरुष की मौजूदगी, रानी के ड्रेस और राजस्थान की संस्कृति पर भी आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने हिंदू मूल्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

यहां लगा था वो शीशा,जहां से खिलजी ने पद्मावती को देखा

सुंदरता देखकर मोहित हो गया खिलजी

रानी पद्मावती चित्तौड़ की रानी थी। रानी पद्मावती के साहस और बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। सिंहल द्वीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी पद्मावती की शादी चित्तौड़ के राजा रतनसिंह के साथ हुई थी। रानी पद्मावती बहुत खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती पर एक दिन दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की बुरी नजर पड़ गई। रानी पद्मावती को पाने की ललक में खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण की ठानी। खिलजी ने एक चाल चली और रतनसिंह को पत्र लिख कर कहा की रानी पद्मावती को वह अपनी बहन समान मानता हैं और एक बार उनके दर्शन करना चाहता हैं इस पर रतनसिंह ने सहमती जताई और रानी पद्मावती कांच में अपना चेहरा दिखाने को राजी हो गईं। रानी पद्मावती की सुन्दरता देखकर खिलजी पागल सा हो गया और उसने राजा रतनसिंह को बंदी बना लिया। इसके बाद युद्ध हुआ जिसमें रानी ने अपनी आबरु बचाने के लिए जौहर (अग्नि कुंड में कूदकर जान देना) कर लिया था।

यहां लगा था वो शीशा,जहां से खिलजी ने पद्मावती को देखा

कहां हैं रानी का महल

रानी पद्मिनी का महल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। यह एक छोटा महल है, जो पानी के बीचों-बीच में बना हुआ है। इस महल को 'जनाना महल' भी कहते हैं, इसके बगल में एक बड़ा महल है जिसे 'मर्दाना महल' कहा जाता था। मर्दाना महल के एक कमरे में विशाल दर्पण इस तरह से लगा कि यहां से झील के मध्य बने जनाना महल की सीढ़ियों पर खड़े किसी भी व्यक्ित का स्पष्ट प्रतिबिंब दर्पण में नजर आता है। कहा जाता है अलाउद्दीन खिलजी ने यहीं खड़े होकर रानी पद्मावती का प्रतिबिंब देखा था।

यहां लगा था वो शीशा,जहां से खिलजी ने पद्मावती को देखा

यहां लगा था वो शीशा

मर्दाना महल के अंदर एक कमरे के अंदर आज भी शीशे लगे हैं। जिसमें जनाना महल में खड़े व्यक्ति की छवि दिखाई देती है। दूर-दूर से पर्यटक इस दर्पण को देखने यहां आते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk