अन्त:वासियों का चढ़ा पारा, पानी और सफाई को लेकर उबले, को-ऑर्डिनेटर को बनाया बंधक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इन दिनों इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में हालैंड हाल छात्रावास में व्याप्त असुविधाओं से अंत:वासी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें न शुद्ध पानी मिल रहा है और न ही साफ-सुथरा माहौल. इससे भन्नाए अन्त:वासियों ने सोमवार को छात्रावास के कोआर्डिनेटर डॉ. अशोक मसीह को बंधक बना लिया. छात्रों के हंगामें की जानकारी पाकर कई थाने की फोर्स, पुलिस और विवि प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने काफी मुश्किल से अंत:वासियों को मनाया.

सात दिन में मांगी रिपोर्ट

अन्त:वासियों का आक्रोश इस बात पर भी था कि छात्रावास प्रशासन ने कई लोगों से नगद पैसा लेकर छात्रावास एलाट कर दिया है. छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में प्रदर्शन में शामिल अन्त:वासियों ने कहा कि पैसा लेकर छात्रावास का कमरा एलाट करवाने वाले कुछ लोग छात्र भी नहीं हैं. विवि में डीएसडब्ल्यू ऑफिस पर घेराव करने पहुंचे अन्त:वासियों की शिकायत सुनने के बाद चीफ प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू छात्रावास पहुंचे थे. डीएसडब्ल्यू ने प्रदर्शन के बाद छात्रावास अधीक्षक को पत्र लिखकर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है.

------

डीएसडब्ल्यू के पत्र का मजमून

- छात्रावास में शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर एवं आरओ की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

- नियमित रुप से शौचालय, स्नानागार एवं परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

- छात्रावास शुल्क का भुगतान नि:शुल्क में प्राप्त करना विवि के वित्तिय नियमों का घोर उल्लंघन है.

- छात्रावास शुल्क की रसीद छात्रों को अविलम्ब उपलब्ध कराएं.