-नवाबगंज में पीडि़त को ट्रैक्टर से कुचलने की हुई थी कोशिश

-सपा के काबीना मंत्री की करीबी हैं चेयरमैन शहला ताहिर

NAWABGANJ: कोर्ट के आदेश पर पूर्व सभासद के घर की दीवार तुड़वाने के मामले में नवाबगंज नगरपालिका की चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी समेत क्ब् लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई ने करने पर पीडि़त पक्ष ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद रिपोर्ट दजर्1 की गई।

पुलिस ने नहीं दर्ज की थी रिपोर्ट

कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी पूर्व सभासद मुहम्मद फारूक का एक अन्य मकान मोहल्ला इस्लाम नगर नई बस्ती में है। पांच माह पहले वह मकान की चाहरदीवारी बनवा रहे थे। इस बीच नगरपालिका कर्मी ने निर्माण कार्य रुकवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य बंद नहीं कराया। ख्क् मार्च ख्0क्ब् को अधिशासी अधिकारी नरेंद्र कुमार ने इस बाबत पूर्व सभासद को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें एक सप्ताह में निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए थे। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते चेयरमैन की शह पर ईओ ने नोटिस देने के चार दिन बाद ही पालिका कर्मियों के साथ जेसीबी मशीन से मकान की चाहरदीवारी तुड़वा दी थी। पीडि़त ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो तो उसे ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश भी की गई थी। पीडि़त की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी। इसके बाद पीडि़त ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर थर्सडे को पुलिस ने पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर, ईओ नरेंद्र कुमार जौहरी, लिपिक अचल शर्मा, संविदा लिपिक अमर सिंह समेत क्ब् लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।