- मुनीम व ड्राइवर पहले दिए बयान से मुकरे

-क्राइम ब्रांच ने भी क्षेत्र में डेरा डाल दिया है

AONLA: थाना क्षेत्र में रविवार को शराब व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े हुई आठ लाख रुपये की लूट के मामले में सोमवार को भी पुलिस को सफलता नहीं मिली। पुलिस को मुनीम की भूमिका संदिग्ध लग रही है। मुनीम और उसकी गाड़ी के चालक ने पहले आरोपियों की संख्या नौ बताई थी, जबकि बाद में मुनीम ने तीन आरोपियों की बात कही। खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच ने भी क्षेत्र में डेरा डाल दिया है।

ड्राइवर ने दो तरह के बयान दिए

आंवला तहसील क्षेत्र में बिक्री के रुपयों को कलेक्ट कर मुनीम मनोहर लाल जौहरी कम्पनी की गाड़ी से बरेली जा रहे थे। गाड़ी में ड्राइवर देवेन्द्र के साथ ग्राम सेंधा का सेल्समैन प्रेम सिंह भी मौजूद था। रास्ते में ग्राम बिलौरी व रमनगला के बीच कैन्टर गाड़ी ने साइड न देकर उनका रास्ता रोक लिया। तभी पीछे से तीन बाइकों पर आए लुटेरे असलहों के बल पर कैश लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मुनीम ने बताया था कि आरोपी तीन बाइकों से नौ थे, जबकि बाद में हुई पूछताछ में केवल तीन बदमाशों की बात कही। इंस्पेक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।