Diversion बढ़ाएगा मुसीबत

मंगलवार को गोदौलिया की ओर जाने वाली पब्लिक के लिए पूरा दिन परेशानी भरा रहने वाला है। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान को उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। देर रात दो बजे से लागू होने वाला यह डायवर्जन मंगलवार को तब तक लागू रहेगा जब तक स्नान करने वालों की भीड़ पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती। इस बारे में एसपी ट्रैफिक जीएन खन्ना ने बताया कि बनारस में गंगा दशहरा पर काफी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई प्रॉब्लम न हो इसलिए यह डायवर्जन प्लैन लागू किया गया है।

यह है diversion plan

- मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया जाने वाले सभी व्हीकल्स को मैदागिन चौराहे पर ही रोक दिया जायेगा।

- मैदागिन चौराहे से व्हीकल्स को दारानगर और कबीरचौरा की ओर टर्न कर दिया जायेगा।

- लक्सा से गोदौलिया की ओर जाने वाले वाहनों को लक्सा थाने से आगे नहीं बढऩे दिया जायेगा व औरंगाबाद की ओर टर्न किया जायेगा।

- अस्सी और सोनारपुरा की ओर से गोदौलिया आने वाले व्हीकल्स को सोनारपुरा से कमच्छा होते हुए रथयात्रा की ओर भेजा जायेगा।

- लहुराबीर से गोदौलिया की ओर आने वाले वाहनों को बेनियाबाग तिराहे से पियरी की ओर टर्न किया जायेगा।

- लंका से रामापुरा होते हुए गोदौलिया आने वाले वाहनों को भेलूपुर चौराहे से ही टर्न कर दिया जायेगा।

(नोट : ये डायवर्जन इन सभी रास्तों में पडऩे वाली गलियों में भी लागू रहेगा.)