DEHRADUN:

बुधवार को जगन्नाथ रथ यात्रा और ईद के लिए दून पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर वासियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विशेष ख्याल रखा गया है।

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रभावित मार्ग

- शोभायात्रा श्री राम मंदिर दीपलोक कॉलोनी से प्रारंभ होगी, तब बल्लूपुर की ओर से घंटा घर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहन एवं सिटी बसें बल्लूपुर चौक से कैंट होते हुए दिलाराम चौक की ओर जाएंगे।

- जब शोभायात्रा का पिछला हिस्सा किशननगर चौक पार करेगा, तब बल्लूपुर चौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक के विपरीत दिशा में भेजा जाएगा।

- जब शोभा यात्रा बिंदाल पर पहुंचेगी तब घंटाघर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन/सिटी बस कैंट रोड से दिलाराम चौक होते हुए घंटाघर भेजा जाएगा।

- शोभायात्रा वापसी में तिलक रोड पहुंचेगी तब बिंदाल चौक की ओर से तिलक रोड की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा

ईद के चलते रूट डायवर्ट

- घंटाघर से चकराता रोड की तरह कोई भी वाहन नहीं जाएगा

- दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट व बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

- किशन नगर चौक से शहर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कैंट/कोलागढ़ होते हुए दिलाराम/ बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कैंट व बल्लीवाला चौक की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा

- सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को चंद्रमणि मोड़ से वाडिया इंस्टीट्यूट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

नोट:- उपरोक्त सभी डाइवर्ट पॉइंट पर ट्रैफिक डायवर्ट प्रात: 7 बजे से ट्रैफिक सामान्य होने तक किया जाएगा।