इसकी वजह 10 सबस्टेशंस से जुड़े मोहल्लों में शेड्यूल से अलग दिन में 5 से 6 घंटे तक पॉवर रोस्टरिंग होगी। एजीएम एके सिंह चौहान ने बताया कि सबस्टेशंस के ग्र्रुप बनाकर 2-2 घंटे बारी-बारी से पॉवर रोस्टरिंग की जाएगी। ट्रांसमिशन के एक्सईएन एएस प्रसाद ने बताया कि लोड अगर कम रहेगा तो 6 घंटे से भी कम पॉवर रोस्टरिंग की जाएगी। दो घंटे वाली कटौती हर दिन रोस्टर के हिसाब से दो घंटे पहले होती जाएगी यानि जिस एरिया में वेडनेसडे को दोपहर 2 से 4 बजे तक कटौती होगी, वहां थर्सडे को कटौती का समय 12 से 2 बजे तक होगा.