- रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली का तीन दिवसीय ग्रीष्मोत्सव आज से होगा शुरू

- म्यूजिकल नाइट में कलाकार मचाएंगे धमाल, विभिन्न स्टॉलों पर कर सकेंगे खरीदारी

BAREILLY:

एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली की ओर से थर्सडे से तीन दिवसीय ग्रीष्मोत्सव मेले का आगाज होगा। यहां म्यूजिकल नाइट में कलाकार धमाल मचाएंगे। विभिन्न स्टॉलों पर लोगों को बेहतरीन आईटम की खरीदारी का मौका मिलेगा। फूड कोर्ट व आकर्षक झूले का भी लुत्फ उठाकर मनोरंजन कर सकेंगे। वहीं, मेले से हुई आय से क्लब सदस्य निर्धन बच्चों की पढ़ाई का खर्च और चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है।

आयोजित होंगे कॉिम्पटीशन

मेले की तैयारियों के बाबत जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुभाष चंद अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन सोलो डांस, फैंसी ड्रेस, बेस्ट हेयर स्टाइल कॉम्पिटीशन होगा। जिसमें मुम्बई की कलाकार अंकिता कपूर म्यूजिक नाइट में अपना जलवा बिखेरेंगी। अगले दिन यानि 11 मई को टैलेंट हंट, फेस इन द क्राउड और बेबी शो होगा। इस मौके पर म्यूजिकल नाइट में मुम्बई की अदाकारा कनिका चौधरी धमाल मचाएंगी। अंतिम दिन 12 मई को बेस्ट कपल, बच्चों की गायन और मेला क्वीन प्रतियोगिता होगी। दिल्ली की कलाकार केली सिंह म्यूजिकल नाइट में परफार्मेंस देंगी। मेले में तीनों दिन फैशन शो व रसियन बैले डांस का आयोजन होगा। क्लब स्मारिका का विमोचन भी होगा।