-सभी कर्मचारियों की डीएम ने छुट्टी रद्द की

BAREILLY: ईद पर शहर में दो दिन रूट डायवर्जन लागू होगा। शहर में किसी भी भारी वाहन की एंट्री नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस ने वेडनसडे को रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। ऐसे में लोग जरूरत के हिसाब से ही रूट का इस्तेमाल करेंगे। वहीं ईद को लेकर अलविदा की नमाज से पहले डीएम ने सभी छुट्टियां रद कर दी गई हैं। सभी स्थानीय एसडीएम की अनुमति के बिना हेड क्वार्टर नहीं छोड़ेंगे।

-बदायूं की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल रामगंगा तिराहा, लाल फाटक, चौकी चौराहा, खुर्रम गौटिया, सैटेलाइट होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-रामगंगा तिराहे से कोई भी हैवी व्हीकल चौपुला की ओर से एंट्री नहीं कर सकेगा

-शाहजहांपुर से रामपुर की ओर जाने वाले व्हीकल बड़ा बाईपास से जा सकेंगे

-रामपुर से शाहजहांपुर जाने वाले हैवी व्हीकल भी बड़ा बाईपास से गुजरेंगे

-पीलीभीत और नैनीताल की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल बड़ा बाईपास से रामपुर और शाहजहांपुर जा सकेंगे

-नैनीताल, पीलीभीत, बीसलपुर की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट से चौकी चौराहा, लाल फाटक होते हुए जा सकेंगे

रूट डायवर्जन के प्वाइंट

रामगंगा तिराहा, सैटेलाइट चौराहा, चौकी चौराहा, मिनी बाईपास तिराहा, चौपुला पुल, डेलापीर तिराहा, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, श्यामगंज चौराहा, सत्यप्रकाश पार्क, शहदाना चौक, ईट पजाया चौराहा,

रूट डायवर्जन का समय

15 जून -अलविदा की नमाज -सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक

16 जून-ईद- सुबह 6 बजे से समाप्ति तक