BAREILLY :

होली के त्योहार के चलते प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। शहर में रूट डायवर्जन 28 फरवरी से 2 मार्च तक सुबह 9 बजे से रात नौ बजे तक रहेगा। रूट डायवर्जन के समय कोई भी वाहन प्रतिबंधित एरिया में नहीं जा सकेगा।

इस तरह किया जाएगा रूट डायवर्जन

-कोतवाली गेट के सामने से कोई भी आटो माल वाहक ठेले आदि कुतुबखाना की तरफ नहीं जाएंगे।

-घंटा घर से कोई भी आटो व माल वाहक ठेला कुतुबखाना से कोहाड़ापीर की तरफ नहीं जाएगा।

-मठ चौकी, साहू गोपी नाथ की तरफ से कोई भी आटो व माल वाहक ठेला आदि आलमगिरिगंज तिराहा की तरफ नहीं जाएगा।

-किला क्रासिंग से बड़ा बाजार की तरफ कोई भी आटो ठेला आदि कुतुबखाना की तरफ नहीं आ सकेंगे।

- कोहाड़ापीर तिराहा से कुतुबखाना चौराहा, घंटा घर की तरफ कोई भी आटो ठेला नहीं जा सकेगा।

-2 फरवरी को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक बरेली कॉलेज व श्यामगंज चौराहे के बीच ऑटो, कार का आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

-पुलिस लाइन गेट 100 फुटा पश्चिमी, फिनिक्स मॉल से पहले व फिनिक्स मॉल के बाद वाहनों के लिए बैरियर लगाए जाएंगे।

-रामगंगा तिराहा से चौपुला की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

-सैटेलाइट तिराहा से शहर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-मिनी बाईपास तिराहा से शहर के अंदर भारी वाहनों को भी नहीं आने दिया जाएगा।

-डेलापीर तिराहा से शहर के अंदर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

-इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से कोई भी भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा।