- हनुमान जयंती के मौके पर शहर के कई इलाकों में लागू रहेगा डायवर्जन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को शहर के कुछ इलाकों में शोभायात्रा और दूसरे धार्मिक अनुष्ठानों के कारण रुट डायवर्जन लागू रहेगा। जिससे पब्लिक को परेशानी का सामना न करना पड़े। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक डायवर्जन भिखारीपुर तिराहा से सुन्दरपुर- नरिया-लंका-रविदास गेट होते हुए संकटमोचन तिराहा पर जाने वाले हनुमान ध्वजा यात्रा के चलते सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

- चितईपुर चौकी की तरफ से भिखारीपुर तिराहा की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को सुसुवाही की तरफ जाने वाले मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा और इनको बीएचयू की तरफ निकाला जायेगा

- डीएलडब्लू गेट से भिखारीपुर तिराहे की तरफ किसी भी वाहन को न भेजकर मंडुआडीह/महमूरगंज की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- महमूरगंज चौकी की तरफ से किसी भी वाहन को डीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को रथयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा

- नरिया तिराहा की तरफ से किसी भी वाहन को सुन्दरपुर/बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को करौंदी की तरफ वापस मोड़ दिया जायेगा

- बीएचयू गेट से सुन्दरपुर की तरफ जाने वाले तीन पहिया/चार पहिया वाहनों को नगवा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा

- ये वाहन डाफी की तरफ से एनएच होते हुए अमरा-अखरी से भिखारीपुर की तरफ आएंगे

- बीएचयू ट्रामा सेंटर की तरफ से बीएचयू की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।

- इन वाहनों को लंका थाने होते हुए रविदास गेट की तरफ निकाला जायेगा।

-रविदास गेट से संकट मोचन की तरफ जाने वाले मार्ग पर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा

- बीएचयू की तरफ जाने वाले वाहन को लंका थाने की तरफ डायवर्ट कर ट्रामा सेंटर की तरफ निकाला जायेगा।

- चेतमणि चौराहे की तरफ से संकट मोचन मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा

- इन वाहनों को विजया मॉल/रामचन्द्र शुक्ल चौराहे की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।

- आरएफसी/पीसीएफ/टैंकर आदि/विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से सम्बन्धित वाहनों के निर्गत पास उक्त क्षेत्र में मंगलवार को स्थगित रहेंगे।