कैफियात एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद 40 ट्रेनों का रूट बदला, कई निरस्त

ट्रेनों का रूट डायवर्ट और कैंसिल होने से पैसेंजर्स दिनभर रहे परेशान

सैकड़ो टिकट कराए गए निरस्त, घटना की होगी सीआरएस जांच

ALLAHABAD: इसे गलती कहें या लापरवाही, लेकिन कुल मिलाकर बुधवार को कैफियात एक्सप्रेस हादसे के बाद दिल्ली से लेकर कोलकाता तक आफत रही। बीच के लगभग सभी स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

विकल्प ढूंढ़ते रहे पैसेंजर्स

सबसे अधिक परेशान पैसेंजर्स रहे। किसी की ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया था तो किसी की ट्रेन ही कैंसिल हो गई थी। स्टेशनों पर पैसेंजर्स यह जानने का प्रयास करते रहे कि उनके पास टिकट कैंसिल कराने के अलावा कोई विकल्प बचा है या नहीं। हर तरफ से निराश होने के बाद वे टिकट कैंसिल कराने के लिए बुकिंग काउंटरों पर उमड़े तो वहां भी अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली-हावड़ा रूट पर औरैया के पास आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यह स्थिति आई थी।

दिल्ली से नहीं आई कोई ट्रेन

हादसे से दिल्ली से इलाहाबाद होते हुए मुगलसराय व हावड़ा की तरफ जाने वाली कोई भी ट्रेन बुधवार को इलाहाबाद नहीं आई। जब लोग ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पहुंचे तो पता चला कि जिस ट्रेन से उन्हें जाना है वह किसी और रास्ते से जा रही है या कैंसिल हो गई है। मुगलसराय-हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को गाजियाबाद से ही मुराबादाबाद-लखनऊ रूट पर मोड़ दिया गया था। हावड़ा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन पर आई लेकिन निर्धारित समय से घंटों लेट रहीं। उन्हें भी निर्धारित रूट की बजाय कानपुर से आगरा-पलवल रूट से दिल्ली भेजा गया।

टिकट कैंसिल कराने को उमड़ी भीड़

डाउन लाइन की ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट कैंसिल लगाने वालों की भीड़ लग गई। जम्मूतवी मूरी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस के पैसेंजर्स ने अपने टिकट कैंसिल कराए। क्योंकि ये ट्रेनें कैंसिल रहीं।

अप लाइन

वाया कानपुर-लखनऊ-गाजियाबाद

12301- हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12313- राजेंद्र नगर पटना-राजधानी एक्सप्रेस

22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12275- इलाहाबाद-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस

12559- मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस

12303 पूर्वा एक्सप्रेस

12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस

22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस

12307- हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस

12311-हावड़ा-दिल्ली

13237- पटना-कोटा एक्सप्रेस

12401 मगध एक्सप्रेस

12323 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस

12801- पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

वाया- भीमसेन-झांसी-आगरा

12403 इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस

12595 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस

इलाहाबाद नहीं आई यें ट्रेनें

12427 रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस -वाया-ओहान-झांसी,-आगरा कैंट-एतमादपुर-गाजियाबाद

14866- मरुधर एक्सप्रेस

12941-पारसनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस-

12368- विक्रमशिला एक्सप्रेस

14006- लिच्छवी एक्सप्रेस

22406- आनंदविहार-भागलपुर एक्सप्रेस

12302-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस

22824- नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस

12310- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस

12394- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

12304- पूर्वा एक्सप्रेस

12560- शिव गंगा एक्सप्रेस

निरस्त रहीं ये ट्रेनें

12403 इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस

12404 जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस

14164 मेरठ-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस

18102- जम्मूतवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस

12402- मगध एक्सप्रेस

14724 कालिंदी एक्सप्रेस

22406- आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस

14218- ऊंचाहार एक्सप्रेस

12987- सियालदह अजमेर एक्सप्रेस

रिशिड्यूल-

12417 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस का डिपार्चर टाईम तीन घंटा बढ़ाते हुए 12.30 किया गया

- 12559-मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस का भी डिपार्चर टाईम 23.35 किया गया