-श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की वार्षिक आमसभा में लिया गया निर्णय

ALLAHABAD: श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से इस बार आयोजित होने वाले रामदल में समय से चौकियां निकालने के लिए कमेटियों को आकर्षक पेशकश की गई है। जो चौकी रात साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच राम दल के प्रारंभ स्थल आर्यकन्या चौराहा पर सबसे पहले शामिल होगी उसे ग्यारह हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा और दूसरी चौकी को 5100 रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने बताया कि यह पेशकश इसलिए की गई है ताकि चौकी कमेटियों में चौकी को समय से पहुंचाने की भावना को जागृति किया जा सके।

प्रस्तावित बजट पर चर्चा

कमेटी के रामबाग स्थित परिसर में रविवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया था। सभा में वर्ष 2018-19 में कमेटी के एक करोड़ तैंतीस लाख के प्रस्तावित बजट पर पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया। इसके अन्तर्गत राम दल, रामलीला व सभी प्रकार के व्यय शामिल थे। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा में कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पं। मुकेश कुमार पाठक, महामंत्री आनंद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार भइया, राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।