अहम मौके पर क्रिस गेल के बल्ले से 10 गेंदों पर निकले 35 और विराट कोहली की 44 रन की कप्तानी पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को आइपीएल-8 में वर्षा से बाधित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा.  शाम को हुई जोरदार बारिश की वजह से करीब ढाई घंटे का समय बर्बाद होने के बाद अंपायरों ने प्रति पारी 11 ओवर का मैच कराने का फैसला किया. ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स और कप्तान डेविड वार्नर की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों और दूसरे विकेट के लिए निभाई गई शतकीय साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने निर्धारित 11 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हेनरिक्स ने 22 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों से सजी 57 रन की पारी खेली, जबकि वार्नर 32 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे.

फिर बरसी बारिश  

पहली पारी खत्म होते ही दोबारा बारिश शुरू हो गई, जिससे कुछ समय फिर बर्बाद हो गया. इसके बाद बेंगलुरु के सामने छह ओवर में 81 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया. लक्ष्य बेहद कड़ा था और सलामी बल्लेबाज गेल ने पहली ही गेंद से प्रहार करना शुरू कर दिया. बेंगलुरु ने दो ओवर में ही 41 रन टांग दिए. नौ गेंद पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर गेल बहुत खतरनाक नजर आ रहे थे, लेकिन अगले ही ओवर में हेनरिक्स ने लगातार गेंदों पर गेल और एबी डिविलियर्स को पवेलियन भेजकर मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी कर दिया, लेकिन कप्तान कोहली ने हिम्मत नहीं हारी और एक छोर पर पैर जमाए रखे. कोहली ने ज्यादातर मौकों पर स्ट्राइक अपने पास रखते हुए रन बनाने की जिम्मेदारी निभाई और एक गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

 

हैदराबाद को खेल रहा धमाकेदार

इससे पहले, हैदराबाद की सलामी जोड़ी वार्नर और शिखर धवन ने शुरुआती दो ओवर में 15 रन जोडक़र सतर्क शुरुआत की, लेकिन तीसरे ओवर में डेविड वीज ने धवन का विकेट निकालकर बेंगलुरु को पहली सफलता दिलाई. अगले दो ओवर में भी बेंगलुरु के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा, लेकिन कप्तान कोहली ने जैसे ही युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई. वार्नर और नए बल्लेबाज हेनरिक्स ने मिलकर 17 रन बटोर डाले. अगला ओवर फेंकने आए अशोक डिंडा के गेंदों की भी जमकर धुनाई करते हुए 18 रन बनाए. कोहली ने गेंद हर्षल पटेल को थमाई, लेकिन अकेले हेनरिक्स ने इस ओवर में 21 रन ठोक डाले. हेनरिक्स ने नौवें ओवर में 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर खड़े वार्नर ने भी आखिरी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया. इस ओवर में ही हेनरिक्स आउट हो गए.

 

जीवनदान की भी हुई बारिश

पारी के दौरान हेनरिक्स को तीन जीवनदान भी मिले. पहला उस वक्त जब पटेल की गेंद पर मनदीप ने सीमारेखा पर उनका आसान सा कैच टपका दिया. उस वक्त हेनरिक्स 26 रन पर खेल रहे थे. दूसरा जब हर्षल पटेल अपनी ही गेंद पर उन्हें रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवा दिया. हेनरिक्स उस वक्त 46 रन बनाकर खेल रहे थे. तीसरा जीवनदान उन्हें दो गेंद बाद स्टार्क की गेंद पर मिला, जब प्वाइंट पर सरफराज ने हाथों में आया कैच नीचे गिरा दिया.

मैच के टर्निंग प्वाइंट

यूं तो हर टपकता कैच, मिस फील्डिंग और बारिश इस मैच के कई टर्निंग प्वाइंट रहे. पर बरसती बारिश में खेले गए आखिरी दो ओवर और उनके चलते विराट कोहली का अंपायरों पर भड़का गुस्सा एक हाई वोल्टेज टर्निंग प्वाइंट बन सकता था, अगर विराट के छठे ओवर की 5वीं बॉल पर कैच पकड़ने के लिए सनराइजर्स के कप्तान वार्नर बाउंड्री लाइन पार करके उसे छक्का ना बना देते. जिसके चलते एक गेंद बाकी रहते रॉयल चैलेंजर्स मैच जीत गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk