फस्र्ट कपल ऑफ एकेडमी ने किया वेलकम

ब्रिटिश रॉयल कपल को मॉर्निंग 11.15 बजे पर आईएमए पहुंचना था किंतु, किन्हीं कारणवश तकरबीन बीस मिनट का विलंब हुआ और प्रिंस की फ्लीट 11.35 के आसपास आईएमए पहुंची, जहां पहले से मौजूद इंडियन मिलिट्री एकेडमी के फस्र्ट कपल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मानवेंद्र सिंह एवीएसएम, वीएसएम व उनकी वाइफ रंजना सिंह ने शाही दंपति का वेलकम किया। इस दौरान आईएमए के मेन गेट पर मौजूद अन्य ऑफिसर्स से भी रॉयल कपल ने मुलाकात की। परेड की सलामी लेने के बाद  प्रिंस चाल्र्स और प्रिंसेज कैमिला पार्कर चेटवुड बिल्डिंग के अंदर चले गए।

कैडेट्स की लाइफ को करीब से देखा

प्रिंस चाल्र्स व प्रिंसेज कैमिला काफी समय तक चेटवुड में मौजूद रहें। जहां उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी के गौरवशाली हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कैडेट्स ने एकेडमी द्वारा दिए जा रहे ट्रेनिंग को एक डिमांस्ट्रेशन के जरिए प्रस्तुत किया। उधर, कैमिला पार्कर ने जेंटेलमैन कैडेट्स के हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर को भी देखा। बताया जाता है कि हॉर्स राइडिंग कैमिला पार्कर के फेवरेट स्पोट्र्स में से एक है। रॉयल कपल ने कैडेट्स से हॉर्स राइडिंग के दौरान होने वाले एक्साइटमेंट पर भी बात की।

डिजास्टर के लिए भी तैयार रहें कैडेट

राज्य में आए भीषण आपदा के बारे में पूरी जानकारी रखने वाले प्रिंस चाल्र्स ने कहा जेंटलमैन कैडेट्स को डिजास्टर के लिए भी ट्रेनिंग दी जानी चाहिए, जिससे ऐसी विषम परिस्थिति में वे भी अपना योगदान दे सकें। इसके साथ ही प्रिंस ने एनवॉयरमेंट के साथ सामंजस्य स्थापित करने की बात भी की। आईएमए के फेमस विक्रम बत्रा मेस में पहुंचने के बाद एक तरफ प्रिंस ने जहां जेंटलमैन कैडेट्स से इंट्रेक्शन किया तो दूसरी ओर कैमिला पार्कर ने सामाजिक संगठन कासा(चर्चेज आक्जीलियरी फॉर सोशल एक्शन) के सदस्यों से मुलाकात कर आपदा के समय किए गए राहत कार्यों पर चर्चा की।

स्टूडेंट्स से जाना कैसे करते हैं स्टडी

विक्रम बत्रा मेस में ही प्रिंस चाल्र्स ने आरआईएमसी(राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज) के 50 स्टूडेंट के साथ इंट्रेक्शन किया, जिसे लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह भी बना रहा। क्लास 11 के स्टूडेंट अब्दुल मलिक ने बताया कि, प्रिंस ने उनसे प्रोमिस किया कि जब भी उन्हें अगली बार दून आने का मौका मिलेगा वे आरआईएमसी जरूर आएंगे। वहीं इसी क्लास में पढऩे वाले अनुज सक्सेना से बात करते हुए प्रिंस ने पूछा खाली समय में आप क्या करते हैैं? प्रिंस के साथ ये पर्सनल इंट्रैक्शन काफी देर तक चला। स्टूडेंट्स से मिलने के बाद रॉयल कपल कैडेट्स से मिला और उनसे ट्रेनिंग, गेम आदि के बारे में बात की।

कमांडेंट को भेंट की गई ब्रिटिश स्वॉर्ड

प्रोग्राम के लास्ट सेशन में इंडियन मिलिट्री एकेडमी और आरआईएमसी की तरफ से ब्रिटिश रॉयल कपल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रिंस चाल्र्स ने भी ब्रिटिश रॉयल फैमिली की ओर से आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मानवेंद्र सिंह को ब्रिटिश स्वॉर्ड भेंट कर एकेडमी को सम्मानित किया। इस दौरान आईएमए फैमली ने भी प्रिंस के गिफ्ट पर थैक्स कहते हुए जोरदार क्लैप के साथ रॉयल कपल को विदाई दी।

प्रिंस चाल्र्स को 'डॉक्टर ऑफ साइंसÓ की मानद उपाधि

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर निकले ब्रिटेन के शाही जोड़े के कदम देश के प्रमुख संस्थानों में एक एफआरआई में पड़े। जहां उन्हें उनके ग्लोबल सेफ एनवॉयरमेंट कंट्रीब्यूशन, फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ एजेंडे को आगे बढ़ाने में मिल रहे सहयोग के लिए एक स्पेशल कन्वोकेशन में एफआरआई डीम्ड युनिवर्सिटी की तरफ से 'डॉक्टर ऑफ साइंसÓ की मानद उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि आईसीएफआरआई के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डा। जीएस गोराया, एफआरआई के डायरेक्टर व एफआरआई डीम्ड युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा। पीपी भोजवैद के जरिए प्रदान की गई। इस मौके पर ब्रिटेन के प्रिंस चाल्र्स ने कहा कि अपने संबोधन में वल्र्ड द्वारा महसूस की जा रही एनवॉयरनमेंटल चैलेंजेज व सस्टेनबिलिटी इश्यूज पर प्रकाश डाला। प्रिंस चाल्र्स ने मनुष्य और नेचर के बीच खत्म हो रहे संतुलन को फिर से स्थापित करने पर जोर देते हुए एफआरआई साइंटिस्ट्स द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।