रहाणे और तांबे ने निभाई अहम भूमिका

अजिंक्य रहाणे की लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी (70) के बाद स्पिनर प्रवीण तांबे की घातक गेंदबाजी (3/10) की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 14 रनों से हरा डाला। इस जीत के साथ राजस्थान ने घरेलू मैदान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

द्रविड़ के लिए शुभ रहा नं 13

इस मैच से पहले राजस्थान ने कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुआई में घरेलू मैदान पर लगातार 12 मैच जीते थे, लेकिन धौनी की मजबूत सेना को सामने देखने के बाद कहा जा रहा था कि द्रविड़ के लिए 13 का आंकड़ा अशुभ साबित हो सकता है, लेकिन शुरुआत से ही इकाई के तौर पर प्रदर्शन करने वाली राजस्थान की टीम इस अहम मुकाबले में पूरी हिम्मत के साथ खेली और रहाणे के 56 गेंदों पर बनाए गए 70 रन और शेन वॉटसन के साथ चौथे विकेट के लिए निभाई गई 59 रन की अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाने में सफल रही।

लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई चेन्नई

जवाब में चेन्नई की टीम आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। चेन्नई के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान स्पिनर प्रवीण तांबे ने किया, जिन्होंने केवल दस रन देकर तीन विकेट झटके। चेन्नई की तरफ से शुरुआत में सुरेश रैना ने 29 और अंत में अश्विन ने 28 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम को शर्मनाक हार से बचाया।

पहले गेंदबाजी का फैसला गलत

इससे पहले, टॉस जीतकर चेन्नई ने मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कप्तान राहुल द्रविड़ एक बार फिर नाकाम रहे। राजस्थान ने कुछ नया करते हुए केवोन कूपर (14) को पिंच हिटर के रूप में तीसरे क्रम पर भेजा। कूपर सात गेंद पर 14 रन बनाकर अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन अपनी पारी को सही अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। उनके बाद संजू सैमसन (11) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इस बीच रनगति भी धीमी पड़ गई।

वॉटसन ने भी लगाए ताकतवर शॉट

अगले बल्लेबाज शेन वॉटसन ने कुछ ताकतवर शॉट खेलते हुए चेन्नई के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। 16वें ओवर की पहली गेंद पर जब वॉटसन 23 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 121 रन था। बल्लेबाजी क्रम की गहराई देखते हुए लगा कि राजस्थान की टीम 180 के ऊपर स्कोर करने में सफल रहेगी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने जोरदार तरीके से चढ़ाई करते हुए इसके बाद किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। रहाणे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इसी ओवर में दिशांत याज्ञनिक (00) और स्टुअर्ट बिन्नी (05) के आउट होने से राजस्थान की टीम 159 पर ही अटक गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk